HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Oppo Find X8s specifications : ओप्पो फाइंड एक्स8एस के स्पेसिफिकेशन लीक, अप्रैल में इस दिन होगा लॉन्च

Oppo Find X8s specifications : ओप्पो फाइंड एक्स8एस के स्पेसिफिकेशन लीक, अप्रैल में इस दिन होगा लॉन्च

ओप्पो चीनी बाजार में 10 अप्रैल को तीन नए फ्लैगशिप फोन पेश करेगा, जिसमें Find X8s, X8s+ और X8 Ultra शामिल हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Oppo Find X8s specifications : ओप्पो चीनी बाजार में 10 अप्रैल को तीन नए फ्लैगशिप फोन पेश करेगा, जिसमें Find X8s, X8s+ और X8 Ultra शामिल हैं। कुछ महीने पहले ही ओप्पो ने Find X8 और Find X8 Pro लॉन्च किए थे और हमें दोनों डिवाइस बहुत पसंद आए थे। X8 Ultra पहले ही चीन के TENAA सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में स्पेसिफिकेशन और ID इमेज के साथ नजर आ चुका है। अब Find X8s और Find X8s Plus भी TENAA के डेटाबेस में नजर आए हैं, जहां Specifications और Image का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको Oppo Find X8s के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

पढ़ें :- अरबपति बजाज ऑटो के निदेशक मधुर बजाज का 63 साल की उम्र में निधन, अपने पीछे छोड़ गए इतनी दौलत

बैटरी और प्रोसेसर
Oppo Find X8s Specifications (Expected) TENAA लिस्टिंग के अनुसार, मॉडल नंबर PKT110 वाले Oppo Find X8s में 6.32 इंच की OLED 1.5K डिस्प्ले आएगी, जिसका रेजोल्यूशन 2640 x 1216 पिक्सल है। फोन में 2.36GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 5,060mAh की बैटरी होगी। आधिकारिक तौर पर पुष्टि की गई है कि फोन में 3.73GHz मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर और 5,700mAh की बैटरी होगी जो कि 80W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करने की उम्मीद है।

वजन और फीचर्स
Find X8s कई रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा, जिसमें 8GB, 12GB और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB इंटरनल स्टोरेज शामिल है। कैमरा सेटअप की बात करें तो X8s के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य फीचर्स में इन स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर और IR ब्लास्टर शामिल हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करने की उम्मीद है। Dimensions की बात करें तो फोन की लंबाई 150.59 मिमी, चौड़ाई 71.82 मिमी, मोटाई 7.73 मिमी और वजन 179 ग्राम है।

 

पढ़ें :- Airbus and Amazon agreement : एयरबस और अमेजन के बीच सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए समझौता, माना जा रहा है बड़ा प्रयास

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...