1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. ‘पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश देना मानवता के खिलाफ…’ फारूक अब्दुल्ला ने की केंद्र सरकार फैसले की आलोचना

‘पाक नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश देना मानवता के खिलाफ…’ फारूक अब्दुल्ला ने की केंद्र सरकार फैसले की आलोचना

Farooq Abdullah's reaction on India-Pakistan tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद देश के सभी राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई जारी है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के इस फैसले को मानवता के खिलाफ बताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Farooq Abdullah’s reaction on India-Pakistan tension: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। जिसके बाद देश के सभी राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कार्रवाई जारी है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार के इस फैसले को मानवता के खिलाफ बताया है।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह कार्रवाई अच्छी नहीं है, यह मानवता के खिलाफ है। कुछ लोग पिछले 70 सालों, 25 सालों से यहां रह रहे हैं। उनके बच्चे यहां हैं, उन्होंने कभी भारत को नुकसान नहीं पहुंचाया, बल्कि उन्होंने खुद को भारत के हवाले कर दिया है।”

इस दौरान पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर अब्दुल्ला ने कहा, “आज कश्मीर मुश्किल दौर से गुजर रहा है। कोई नहीं जानता कि कल क्या होगा। दोनों देश (भारत और पाकिस्तान) युद्ध के मैदान की तैयारी कर रहे हैं। इस संघर्ष को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए दुनिया भर में प्रयास किए जा रहे हैं कि जो कुछ हुआ है उसके लिए जिम्मेदार लोगों के साथ-साथ उनके पीछे के लोगों को भी जवाबदेह ठहराया जाए।”

जाति जनगणना कराने के केंद्र के फैसले पर उन्होंने कहा, “यह कोई नई बात नहीं है। लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।”

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...