1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाक मीडिया के फेक न्यूज की फिर खुली पोल, व्हाइट हाउस बोला- डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक रहेंगे ब्रिटेन दौरे पर

पाक मीडिया के फेक न्यूज की फिर खुली पोल, व्हाइट हाउस बोला- डोनाल्ड ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक रहेंगे ब्रिटेन दौरे पर

पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) सितंबर में पाकिस्तान आने वाले है। लेकिन दावे की पोल जब खुली तो फिर से पाकिस्तान की फजीहत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया, खासकर समा टीवी ने फर्जी खबर चलाई कि ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के टीवी चैनलों ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) सितंबर में पाकिस्तान आने वाले है। लेकिन दावे की पोल जब खुली तो फिर से पाकिस्तान की फजीहत हो गई। पाकिस्तानी मीडिया, खासकर समा टीवी ने फर्जी खबर चलाई कि ट्रंप 18 सितंबर को इस्लामाबाद का दौरा करेंगे। जबकि व्हाइट हाउस (White House ) के अनुसार, ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे।

पढ़ें :- मुडैहरा के विकास का नया चेहरा: प्रधान प्रत्याशी देशदीपक पान्डेय का पर्दाफाश न्यूज़ से विशेष साक्षात्कार

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) 17 से 19 सितंबर को ब्रिटेन का राजकीय दौरा करेंगे। आमतौर पर राजकीय दौरे ब्रिटेन के बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) में होता है लेकिन मरम्मत की वजह से ट्रंप का दौरा विंडसर कैसल (Windsor Castle) में होगा। 19 साल पहले कोई अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान गया था।

आखिरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश ने 2006 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तब से कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति वहां नहीं गया। पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देने और प्रायोजित करने के लिए जाना जाता है।

रिपोर्ट: सतीश सिंह

पढ़ें :- लोक कल्याण की भावना से हर व्यक्ति के लिए बिना किसी भेदभाव के हम कर रहे हैं काम: पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...