HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. PAK vs NZ 2nd T20I : दूसरे टी20 में भी काम न आयी बाबर आजम की फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने 21 रन से पाकिस्तान को धोया

PAK vs NZ 2nd T20I : दूसरे टी20 में भी काम न आयी बाबर आजम की फिफ्टी, न्यूजीलैंड ने 21 रन से पाकिस्तान को धोया

PAK vs NZ 2nd T20I : न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन जारी है। टीमों को दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ पाकिस्तान 0-2 से सीरीज में पिछड़ गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। हालांकि, बाबर आजम ने इस मैच में 66 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जीत दिलाने में एक बार फिर असफल रहे। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PAK vs NZ 2nd T20I : न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान (Pakistan) का खराब प्रदर्शन जारी है। टीमों को दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ पाकिस्तान 0-2 से सीरीज में पिछड़ गया है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में 173 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। हालांकि, बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मैच में 66 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जीत दिलाने में एक बार फिर असफल रहे।

पढ़ें :- ICC Rankings : पाक के शाहीन अफरीदी फिर बने नंबर-1 वनडे बॉलर, संजू सैमसन की T20I रैंकिंग में लंबी छलांग

हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेले गए दूसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से वही गलतियां दोहरायी गईं, जो पिछले मैच में टीम ने की थी। पहले मैच की ही तरह पाकिस्तान के नए कप्तान शाहीन अफरीदी ने दूसरे मैच में भी गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की ओर से पहली पारी में फिन एलन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी। फिन एलन 41 गेंदों में 74 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उनकी इस पारी के बदौलत टीम आठ विकेट के नुकसान पर 194 रन के स्कोर तक पहुंच सकी। पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने 3 विकेट और अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट लिये। इसके अलावा आमेर जमाल और उसामा मिर को 1-1 विकेट मिला। जबकि कप्तानअफरीदी (Shaheen Afridi) को एक भी विकेट नहीं मिला।

दूसरी पारी में 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम और फखर जमान ने मिलकर पारी को संभाला और एक वक्त लगने लगा कि पाकिस्तान इस मैच को जीत जाएगा। लेकिन फखर जमान जब 50 रन बनाकर आउट हुए तो मैच एक बार फिर पलट गया। इसके बाद बाबर ने कुछ हद तक टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी 66 रन बनाकर आउट हो गए। शाहीन अफरीदी ने भी 22 रन की पारी खेली। हालांकि, पूरी टीम 19.3 ओवर में 173 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी। न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। वहीं, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी और टिम सऊदी को 2-2 विकेट मिला। मैच में फिन एलन की शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...