PAK vs NZ 5th T20I Match : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने 42 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तान क्लीन स्वीप बचाने में सफल रहा है। इससे पहले सीरीज के शुरुआती चार मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।
PAK vs NZ 5th T20I Match : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में पाकिस्तान (Pakistan) ने 42 रनों से जीत हासिल की। इसी के साथ पाकिस्तान क्लीन स्वीप बचाने में सफल रहा है। इससे पहले सीरीज के शुरुआती चार मैचों में मेजबान न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पाकिस्तान को मात दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है।
क्राइस्टचर्च के हेगली ओवल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पांचवें व आखिरी मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने पहली पारी में 8 विकेट खोकर 134 रन बोर्ड पर लगाए। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने 38 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी, मैट हैनरी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्युसन ने 2-2 विकेट चटकाए।
इसके बाद दूसरी पारी में 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड टीम 17.2 ओवर में 92 रनों के स्कोर पर सिमट गयी। टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, वहीं 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmad) ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज को 2-2 विकेट मिले।
आखिरी में मैच में पाकिस्तान की ओर से 3 विकेट लेने वाले इफ्तिखार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। इस सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फिन एलन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। एलन ने इस सीरीज की पांच पारियों 275 रन बनाए थे। इसमें एक शतकीय पारी भी शामिल रही।