1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पाकिस्तान की सेना आतंकियों के साथ खड़ी हुई… ऑपरेशन सिंदूर पर बोली सेना

पाकिस्तान की सेना आतंकियों के साथ खड़ी हुई… ऑपरेशन सिंदूर पर बोली सेना

डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि, कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम होने के बाद आज दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बैठक होगी। इससे पहले तीनों सेनाओं के डीजीएमओ ने प्रेस कॉफ्रेंस की और पाकिस्तान के साथ संघर्ष से जुड़ी अहम जानकारी को साझा किए।

पढ़ें :- कांग्रेस बेवजह ऑपरेशन सिंदूर पर कर रही है राजनीति, देश की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है मामला : अनुप्रिया पटेल

डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने पाकिस्तानी सेना की पोल खोल दी। उन्होंने कहा कि, कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा, पाक आर्मी ने हमें जवाब देने को मजबूर किया और हमने पूरी ताकत के साथ जवाब दिया। हमारे एयर डिफेंस को भेदना नामुकिन है। हमने चीन की मिसाइल को मार गिराया।

डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि, जब जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड में लगातार हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हो गए। हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी। वहीं हमारी सभी एयरफील्ड सही हैं। हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया। उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया।

इसके साथ ही कहा कि, पिछले कई सालों से आतंक की गतिविधियों में बदलाव आ रहा था, हमारे नागरिकों को भी निशाना बनाया गया। पहलगाम में पाप का ये घड़ा भर चुका था, उसके बाद जो हुआ, उसके बारे में हम विस्तार से बात कर चुके हैं। हमने स्ट्राइक की। हमें पूरा अंदेशा था कि पाकिस्तान का वार भी होगा। इसलिए हमने अपने एयर डिफेंस की पूरी तैयारी कर ली थी।

तुर्किए ड्रोन्स का क्या हाल किया, ये पूरी दुनिया ने देखा
एयर मार्शल एके भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे एयर डिफेंस के सामने बेबस नजर आए और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमने उनका क्या हश्र किया है।

पढ़ें :- Parliament Monsoon Session : 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा, ऑपरेशन सिंदूर चर्चा संभव, सत्र हंमामेदार रहने के आसार

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...