HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Election Schedule Change : पाकिस्तान में चुनाव कार्यक्रम बदलाव, नामांकन दाखिल करने की समयसीमा बढ़ी

Pakistan Election Schedule Change : पाकिस्तान में चुनाव कार्यक्रम बदलाव, नामांकन दाखिल करने की समयसीमा बढ़ी

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा में पाक निर्वाचन आयोग ने बदलाव किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Election Schedule Change : पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा में पाक निर्वाचन आयोग ने बदलाव किया है। पाक में आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा शुक्रवार को दो और दिन के लिए बढ़ा दी। खबरों के अनुसार,प्रमुख राजनीतिक दलों ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए और समय देने की मांग की थी।

पढ़ें :- पाकिस्तान चुनाव में हुई धांधली, अमेरिका ने कहा-मानवाधिकारों को कुचला गया

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, संभावित उम्मीदवारों को 20 से 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करना था।  कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन अधिकारी 25 से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की छंटनी करेंगे।

पाक निर्वाचन आयोग ने बुधवार से संभावित उम्मीदवारों से नामांकन पत्र स्वीकार करना शुरू कर दिया। नामांकन पत्र दाखिल करने की समयसीमा शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे तक थी। निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार सुबह एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की कि नामांकन पत्र 24 दिसंबर (रविवार) तक दाखिल किए जा सकते हैं। उसने कहा कि यह फैसला राजनीतिक दलों के अनुरोध और नामांकन प्रक्रिया आसान बनाने के लिए किया गया है। इसमें कहा गया है, ‘‘राजनीतिक दलों को विशिष्ट सीटों के लिए प्राथमिकता सूची निर्धारित समयसीमा के भीतर निर्वाचन अधिकारियों को सौंपनी होगी।’’

 

पढ़ें :- Pakistan Politics : पाकिस्तान में नवाज-बिलावल मिलकर बनाएंगे सरकार, इमरान की पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...