HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan :  इमरान खान को हुई 10 साल की जेल , Special Court के जज ने इस मामले में सुनाई सजा

Pakistan :  इमरान खान को हुई 10 साल की जेल , Special Court के जज ने इस मामले में सुनाई सजा

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सिफर मामले में मंगलवार को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को सिफर मामले में मंगलवार को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई। रावलपिंडी की अदियाला जेल में मामले की सुनवाई के दौरान विशेष अदालत के न्यायाधीश अबुल हसनत जुल्करनैन ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया।

पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर

इस मामले में इमरान खान को सुनाई गई सजा
अप्रैल 2022 में सरकार गिरने के बाद इमरान खान ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी सरकार को गिराने में उस पाक आर्मी के चीफ और अमेरिका ने मिलकर साजिश रची थी। इसकी जानकारी उन्हें उस वक्त के अमेरिका में मौजूद पाकिस्तानी ऐंबैस्डर असद मजीद खान ने दी थी। असद मजीद खान ने इमरान खान को सीक्रेट लेटर में ये सूचना दी थी। इसी को कूटनीतिक भाषा में साइफर कहा जाता है। इसी मामले में इमरान खान को सजा सुनाई गई है।

 साइफर
साइफर (सीक्रेट लेटर) को पूर्व पीएम इमरान खान अपनी कई राजनीतिक रैलियों में दिखाकर जनता के सामने पाक आर्मी चीफ पर निशाना साधा था। वो दावा कर चुके हैं कि उनकी सरकार को अमेरिका के कहने पर गिराया गया था। कानूनी रूप से इमरान को साइफर को सार्वजनिक रूप से दिखाने या इसके बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। नेशनल सीक्रेट होने के नाते इसे सार्वजनिक जगह पर नहीं दिखाया जा सकता लेकिन इमरान खान ने इसे सार्वजनिक रूप से दिखाया। इसी संबंध में उन पर केस चला।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...