1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bike Parcel Charges In Train : ट्रेन से बाइक पार्सल करना है आसान, सबसे सस्ता और सुरक्षित

Bike Parcel Charges In Train : ट्रेन से बाइक पार्सल करना है आसान, सबसे सस्ता और सुरक्षित

Bike Parcel Charges In Train : आप भी बाइक पार्सल करना चाहते हैं तो यह सिस्टम बहुत आसान,सबसे सस्ता और सुरक्षित रहेगा। जी हां आप अपनी बाइक अगर किसी दूसरे शहर से लिए है और बाइक को दूसरे शहर में भेजना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways)  इसका सबसे सस्ता और सुरक्षित विकल्प है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bike Parcel Charges In Train : आप भी बाइक पार्सल करना चाहते हैं तो यह सिस्टम बहुत आसान,सबसे सस्ता और सुरक्षित रहेगा। जी हां आप अपनी बाइक अगर किसी दूसरे शहर से लिए है और बाइक को दूसरे शहर में भेजना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे (Indian Railways)  इसका सबसे सस्ता और सुरक्षित विकल्प है। यह सबसे सस्ता भी रहने वाला है। आइए जानते हैं बाइक को ट्रेन से पार्सल करने में कितना खर्च आता है और इसकी प्रक्रिया क्या है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

भारतीय रेलवे (Indian Railways) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है, जो न केवल यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाता है, बल्कि सामान ट्रांसपोर्ट करने का भी किफायती जरिया है। आप ट्रेन से अपनी बाइक को किसी और शहर में भेजना चाहते हैं, तो रेलवे पार्सल सर्विस की हेल्प लें। आज हम आपको बताएंगे कि बाइक को ट्रेन से पार्सल कराने में कितना खर्च आता है, इसमें क्या कागजात लगते हैं और कौन सी जरूरी सावधानियां रखनी चाहिएं भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जरिए सामान को दो तरीकों से भेजा जा सकता है:

लगेज (Luggage):

लगेज सिस्टम को अगर फॉलो करना चाहते है तो आप खुद सफर करते हुए बाइक को साथ लेकर जा सकते हैं। खर्च आपके बजट के अनुकूल रहने वाला है।

पार्सल (Parcel):

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

पार्सल सिस्टम में बाइक को बिना यात्रा के बुक कर के अपने घर मंगवा सकतें हैं। और इसका भी खर्च आपके बजट में फिट रहेगा। है न विल्कुल आसान तो आप भी अपनाएं इस सिस्टम को।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...