बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हे बेहतर परवरिश देना बहुत जरुरी है। इसलिए उन्हे शुरु से ही बड़ो का सम्मान करना सिखाया अगर कहीं वो किसी से गलत तरह से पेश आता है या गलती होती है तो उसे उसी जगह रोक कर समझाएं। ताकि वह उस गलती को दोबारा न करें।
बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हे बेहतर परवरिश देना बहुत जरुरी है। इसलिए उन्हे शुरु से ही बड़ो का सम्मान करना सिखाया अगर कहीं वो किसी से गलत तरह से पेश आता है या गलती होती है तो उसे उसी जगह रोक कर समझाएं। ताकि वह उस गलती को दोबारा न करें।
खासकर अगर आपका बच्चा एकलौता है। ध्यान रहे बच्चों पर कभी अपने अधूरे सपने पूरे करने का दबाव न बनाएं। ऐसा करने से बच्चा तनाव में आ सकता है। जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ सकता है।
अगर आप अपने बच्चों के सारे फैसले खुद लेते हैं तो आप जाने अनजाने अपने बच्चों का आत्मविश्वास कमजोर बना रहे है। कुछ फैसले बच्चों को खुद लेने दें जैसे उनकी पसंद का खिलौना या शिक्षा। अपने गलत फैसले से वो भविष्य में सही फैसले लेना सीखेंगे। अगर बच्चों को अपने फैसले खुद लेना सीखाएंगे तो लाइफ में अपने फैसलों को लेकर कभी कन्फ्यूज नहीं होगे या पछताएंगे नहीं।
अगर आपका इकलौता बच्चा है तो ध्यान रहे बच्चे को लेकर ओवर प्रोटेक्टिव न बनें। बच्चों के हर काम में दखल देकर बचाव करने का प्रयास न करें। ऐसा करने से बच्चों के अंदर का आत्मविश्वास कम होगा और दूसरो के सामने खुलकर अपनी बात नहीं कर पाएगा।
अपने इकलौते बच्चे को प्यार और स्नेह दें, लेकिन उसे बिगाड़ें नहीं। बच्चे को सही और गलत के बीच अंतर समझने में मदद करें।बच्चे को आजादी देते हुए उसे उसकी जिम्मेदारियों का भी अहसास करवाएं।
अकेले बच्चे को दोस्त बनाने और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।बच्चे की उपलब्धियों की सराहना करते हुए गलतियों से सीखने में मदद करें।अकेले बच्चे को दोस्तों के साथ टीम खेलों में शामिल होकर खेलने के लिए प्रोत्साहित करें।