HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Olympic 2024 Update: रोइंग में बलराज पंवार की क्वार्टर फाइनल में एंट्री; पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत

Paris Olympic 2024 Update: रोइंग में बलराज पंवार की क्वार्टर फाइनल में एंट्री; पीवी सिंधु की धमाकेदार जीत

Paris Olympic 2024 Update: पेरिस ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने धमाकेदार शुरुआत की है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दिया। वहीं, रोइंग में भारत के बलराज पंवार (Balraj Pawar) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जिसके बाद भारत के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympic 2024 Update: पेरिस ओलंपिक में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने धमाकेदार शुरुआत की है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने अपने पहले मुकाबले में मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक को आसानी से हरा दिया। वहीं, रोइंग में भारत के बलराज पंवार (Balraj Pawar) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जिसके बाद भारत के लिए पदक की उम्मीदें बढ़ती हुई नजर आ रही है।

पढ़ें :- PV Sindhu ने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिये संकेत! ओलंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकीं

पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ग्रुप स्टेज के मैच में मालदीव की मालदीव की एफएन अब्दुल रज्जाक को महज़ 29 मिनट में हरा दिया। इस मैच में सिंधु ने पहला सेट 21-9 से अंतर से जीता, इसके बाद उन्होंने दूसरा सेट 21-6 से अपने नाम किया। इस शानदार शुरुआत से पीवी सिंधु ने पदक हैट्रिक की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इससे पहले सिंधु ने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में मेडल जीते थे।

दूसरी तरफ, रोइंग (Rowing) इवेंट में भारत के बलराज पंवार (Balraj Pawar) ने कमाल करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह अब मंगलवार को अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे। बता दें कि बलराज सीधे क्वार्टर फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए थे। हालांकि, रविवार को रेपेचेज के सहारे वह अंतिम-8 में पहुंचने में सफल रहे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...