1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Olympics 2024: आज ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का होगा एक्शन; पहला मेडल आने की उम्मीद

Paris Olympics 2024: आज ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का होगा एक्शन; पहला मेडल आने की उम्मीद

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में आज भारतीय एथलीट्स शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे। पेरिस में भारत के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे, इनमें पांच रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं। इसी के साथ शनिवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आने की उम्मीद है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंप‍िक 2024 में आज भारतीय एथलीट्स शूटिंग, टेनिस, टेबल टेनिस, हॉकी समेत कई खेलों में हिस्सा लेंगे। पेरिस में भारत के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे, इनमें पांच रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं। इसी के साथ शनिवार को भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल आने की उम्मीद है।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

दरअसल, शूट‍िंग में 10 मीटर एयर राइफल म‍िक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल है। क्वाल‍िफिकेशन मुकाबले भारतीय समयानुसार 12:30 बजे है और फाइनल दोपहर 2 बजे के आसपास निर्धारित है। दो टीमें संदीप सिंह (Sandeep Singh) और इलावेनिल वालारिवन (Elavenil Valarivan), और अर्जुन बाबूता (Arjun Babuta) और रमिता जिंदल (Ramita Jindal) एक्शन में होंगी। शूट‍िंग में 10 मीटर एयर राइफल म‍िक्स्ड टीम इवेंट का फाइनल है। ओलंप‍िक के मुकाबलों को JioCinema और Sports18 पर लाइव देखा जा सकेगा।

पेरिस ओलंपिक में आज (27 जुलाई) को भारत का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

शूटिंग:

दोपहर 12:30 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन

पढ़ें :- Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ शो अपने आखिरी पड़ाव पर, फिनाले से पहले विकिपीडिया ने सुना दिया फैसला, वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट

दोपहर 12:30 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल

दोपहर 2 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा

दोपहर 2 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह

शाम 4 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर

शाम 4 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान

पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट

मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)

ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे

गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे

नौकायन

दोपहर 12:30 बजे: पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज

टेनिस

पढ़ें :- हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव, बोले- कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता...

दोपहर 03:30 बजे: पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)

टेबल टेनिस

शाम 7:15 बजे: पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)

बैडमिंटन

शाम 7:10 बजे:  पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)

रात 8 बजे: पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)

रात 11:50 बजे: महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)

पढ़ें :- HMD 100 और HMD 101 फीचर फोन भारत में लॉन्च; कीमत 1100 रुपये से भी कम

हॉकी

रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड

मुक्केबाजी

रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार बनाम थी किम अन्ह वो (वियतनाम)

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...