1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Paris Paralympics Day 10: आज भारतीय पैराएथलीट कई मेडल इवेंट्स में लेंगे हिस्सा; पदकों की हो सकती है बरसात

Paris Paralympics Day 10: आज भारतीय पैराएथलीट कई मेडल इवेंट्स में लेंगे हिस्सा; पदकों की हो सकती है बरसात

India Paris Paralympics Day 10 schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 के नौवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जुड़ गया। हाई जंप एथलीट प्रवीण कुमार ने टोक्यो गेम्स के अपने सिल्वर मेडल को शुक्रवार को पेरिस में गोल्ड मेडल में बदल दिया। इसके अलावा, होकाटो होतोज़े सेमा ने 14.65 मीटर के प्रयास के साथ मेंस शॉट पुट F57 में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ मौजूदा एडिशन में भारत के कुल मेडल की संख्या 27 पहुंच गयी है। मेडल टैली में भारत 17वें पायदान पर है। आइये पेरिस पैरालंपिक गेम्स के 10वें दिन भारतीय एथलीटों के इवेंट्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

India Paris Paralympics Day 10 schedule: पेरिस पैरालंपिक 2024 के नौवें दिन भारत के खाते में एक गोल्ड और एक ब्रांज मेडल जुड़ गया। हाई जंप एथलीट प्रवीण कुमार ने टोक्यो गेम्स के अपने सिल्वर मेडल को शुक्रवार को पेरिस में गोल्ड मेडल में बदल दिया। इसके अलावा, होकाटो होतोज़े सेमा ने 14.65 मीटर के प्रयास के साथ मेंस शॉट पुट F57 में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ मौजूदा एडिशन में भारत के कुल मेडल की संख्या 27 पहुंच गयी है। मेडल टैली में भारत 17वें पायदान पर है। आइये पेरिस पैरालंपिक गेम्स के 10वें दिन भारतीय एथलीटों के इवेंट्स पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

पेरिस पैरालंपिक 2024 के नौवें दिन भारतीय पैराएथलीटों का शेड्यूल

दोपहर 1:00 बजे- पैरा साइक्लिंग: अरशद शेख – पुरुषों की सी1-3 रोड रेस फ़ाइनल

दोपहर 1:05 बजे-पैरा साइक्लिंग: ज्योति गडेरिया – महिला सी1-3 रोड रेस फाइनल

दोपहर 1:30 बजे- पैरा कैनो: यश कुमार – पुरुष केएल1 200 मीटर सेमीफ़ाइनल

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

दोपहर 1:55 बजे- पैरा स्विमिंग: सुयश जाधव – पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 हीट्स

दोपहर 1:58 बजे- पैरा कैनो: प्राची यादव – महिला वीएल2 200 मीटर सेमीफ़ाइनल

दोपहर 2:50 बजे- पैरा कैनो: यश कुमार – पुरुष केएल1 200 मीटर फ़ाइनल और बी (अगर क्वालिफाई करते हैं)

दोपहर 3:14 बजे- पैरा कैनो: प्राची यादव – महिला वीएल2 200 मीटर फ़ाइनल और बी (अगर क्वालिफाई करते हैं)

रात के 10 बजे- पैरा तैराकी: सुयश जाधव – पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई एस7 फ़ाइनल

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?

रात 10:30 बजे- पैरा एथलेटिक्स: नवदीप – पुरुष भाला फेंक F40, F41 फाइनल

रात11:04 बजे- पैरा एथलेटिक्स: सिमरन – महिला 200 मीटर टी12 फ़ाइनल

देर रात 12:30 (8 सितंबर)- पैरा एथलेटिक्स: दिलीप गावित – पुरुषों की 400 मीटर टी47 फ़ाइनल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...