HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बिहार में भाजपा के सिरदर्द बनी चाचा-भतीजे की लड़ाई, पशुपति पारस ने ठुकराया चिराग के साथ मिलने का ऑफर

बिहार में भाजपा के सिरदर्द बनी चाचा-भतीजे की लड़ाई, पशुपति पारस ने ठुकराया चिराग के साथ मिलने का ऑफर

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति अभी भी पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है, इसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच विवाद है। दरअसल, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) को अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ मिल जाने का ऑफर दिया था। लेकिन वह इस ऑफर को ठुकराते हुए हाजीपुर (Hajipur) समेत अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

Bihar Politics : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति अभी भी पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है, इसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच विवाद है। दरअसल, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) को अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ मिल जाने का ऑफर दिया था। लेकिन वह इस ऑफर को ठुकराते हुए हाजीपुर (Hajipur) समेत अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।

पढ़ें :- Bihar Politics : 2025 में नीतीश कुमार को क्या बिहार का सीएम बनाएगी BJP? महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम ने बढ़ाई JDU की बेचैनी

जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने बुधवार रात को भी अपने सांसदों और रालोजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने सांसदों की बलि नहीं देने वाले हैं औऱ न ही सांसदों की कीमत पर वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगे। पशुपति पारस ने कहा कि वह अपनी सभी सीटों पर कायम हैं। हाजीपुर (Hajipur) से वही चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर उनकी गुरुवार को भाजपा नेतृत्व से भी बात होगी।

दूसरी तरफ, दूसरी ओर, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद चिराग ने कहा कि सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। सबकुछ तय है। एनडीए में सीटों पर बातचीत हो चुकी है और समय आने पर घोषणा कर दी जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...