Bihar Politics : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति अभी भी पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है, इसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच विवाद है। दरअसल, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) को अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ मिल जाने का ऑफर दिया था। लेकिन वह इस ऑफर को ठुकराते हुए हाजीपुर (Hajipur) समेत अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।
Bihar Politics : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार एनडीए में सीटों के बंटवारे पर स्थिति अभी भी पूरी तरह साफ नहीं हो पायी है, इसकी बड़ी वजह चाचा-भतीजा के बीच विवाद है। दरअसल, भाजपा ने केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस (Pashupati Paras) को अपने भतीजे चिराग पासवान (Chirag Paswan) के साथ मिल जाने का ऑफर दिया था। लेकिन वह इस ऑफर को ठुकराते हुए हाजीपुर (Hajipur) समेत अपनी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने बुधवार रात को भी अपने सांसदों और रालोजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक बुलाई। इस बैठक में उन्होंने साफ कर दिया कि वह अपने सांसदों की बलि नहीं देने वाले हैं औऱ न ही सांसदों की कीमत पर वह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) लड़ेंगे। पशुपति पारस ने कहा कि वह अपनी सभी सीटों पर कायम हैं। हाजीपुर (Hajipur) से वही चुनाव लड़ेंगे। इस मुद्दे पर उनकी गुरुवार को भाजपा नेतृत्व से भी बात होगी।
दूसरी तरफ, दूसरी ओर, लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बुधवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद चिराग ने कहा कि सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। सबकुछ तय है। एनडीए में सीटों पर बातचीत हो चुकी है और समय आने पर घोषणा कर दी जाएगी।