राजस्थान ने अपने प्रदेश में रेल यात्रियों को सुविधा देने में आगे है। जी हां राजस्थान ने चित्तौड़गढ़ के रेल यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी कर के चित्तौड़गढ़ को सौगात दिया है।
जयपुर। राजस्थान ने अपने प्रदेश में रेल यात्रियों को सुविधा देने में आगे है। जी हां राजस्थान ने चित्तौड़गढ़ के रेल यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी कर के चित्तौड़गढ़ को सौगात दिया है। भारतीय रेलवे ने संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन के सात फेरों चला कर यात्रियों की यात्रा आसान कर दी है। इससे चित्तौड़गढ़ के यात्रियों को अब पूर्वी भारत तक सीधी कनेक्टिविटी की सुविधा मिल जाएगी। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा ख्याल रखते हुए संतरागाछी से अजमेर व अजमेर से संतरागाछी के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के सात फेरे बढ़ा दिया है।

अब सप्ताह में सात फेरे लगायेगी ट्रेन। यह ट्रेन केवल 4 अगस्त से 15 सितंबर तक पूरे सप्ताह चलेगी बतादें कि यह ट्रेन पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बीच यात्रा करने वालों को राहत का काम करेगी। ट्रेन नंबर 08611 संतरागाछी से अजमेर के लिये चलेगी। यानि कुल 7 बार ट्रेन संतरागाछी से अजमेर के लिए जायेगी। वहीं ट्रेन नंबर 08612 अजमेर से संतरागाछी 7 अगस्त से 18 सितंबर तक चलाई जाएगी। सिर्फ इस ट्रेन के फेरे बढ़ाये गये है बाकी सब जैसे था वैसे ही रहेगा यानि कि रास्ता , टाइम और स्टेशनों पर रुकने का समय जैसा था वैसा ही रहेगा।