1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Pat Cummins : आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम 2023 का ऐलान; पैट कमिन्स बनाए गए कप्तान, सिर्फ दो भारतीयों को मिली जगह

Pat Cummins : आईसीसी मेन्स टेस्ट टीम 2023 का ऐलान; पैट कमिन्स बनाए गए कप्तान, सिर्फ दो भारतीयों को मिली जगह

ICC Test Team 2023 Captain Pat Cummins : आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, आईसीसी की ओर से घोषित टीम में पैट कमिन्स (Pat Cummins) को टीम की कमान सौंपी गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Test Team 2023 Captain Pat Cummins : आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023 का सोमवार को ऐलान कर दिया गया है। इस टीम में पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, आईसीसी की ओर से घोषित टीम में पैट कमिन्स (Pat Cummins) को टीम की कमान सौंपी गयी है।

पढ़ें :- इस क्रिकेटर पर दिल हार बैठी 'बिग बॉस 11' की कंटेस्टेंट, कर रही हैं सीक्रेट रोमांस, 2026 में करेंगी शादी?

दरअसल, पिछले साल पैट कमिन्स (Pat Cummins) ने टेस्ट में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी काफी प्रभावित किया था। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का खिताब अपने नाम किया था। कमिंस गेंद से कमाल दिखाते हुए 11 मैचों में 42 विकेट लेकर तेज गेंदबाजों की विकेट लेने वालों की सूची में शीर्ष पर रहे।

आईसीसी की टेस्ट टीम में कमिन्स समेत ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं। जिसमें उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड और मिशेल स्टार्क का नाम शामिल है। वहीं, भारत की ओर से रवीन्द्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

आईसीसी मेंस टेस्ट टीम ऑफ द ईयर 2023

उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
जो रूट (इंग्लैंड)
ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)
रवीन्द्र जड़ेजा (भारत)
एलेक्स कैरी (विकेटकीपर) (ऑस्ट्रेलिया)
पैट कमिंस (सी) (ऑस्ट्रेलिया)
रविचंद्रन अश्विन (भारत)
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)

पढ़ें :- तीसरे वनडे में देखने को मिल सकता बड़ा बदलाव, हार का जिम्मेदार खिलाड़ी होगा बाहर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...