यह प्रकरण राजनीतिक साजिश है, जिसके खिलाफ आखरी दम तक कांग्रेस लड़ती रहेगी। गौरतलब है कि भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के प्रतिनिधि कपिल पाठक से टैंकर हटाने को लेकर चिंटू चौकसे के परिजनों का विवाद हो गया था।
इंदौर। हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किए गए नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे से मिलने के लिए सेंट्रल जेल में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी पहुंचे। उन्होंनेे कहा कि यह प्रकरण राजनीतिक साजिश है, जिसके खिलाफ आखरी दम तक कांग्रेस लड़ती रहेगी।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के प्रतिनिधि कपिल पाठक से टैंकर हटाने को लेकर चिंटू चौकसे के परिजनों का विवाद हो गया था। इस विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसमें कपिल पाठक और रोहन को गंभीर चोटें आईं और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने चिंटू चौकसे समेत करीब 8 लोगों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया, वहीं चिंटू चौकसे के परिजनों की ओर से भी कपिल पाठक और उनके परिवार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया गया। जेल में मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा कि भाजपा पल-पल लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
इन्दौर में कल जो हुआ, वह इसका जीता जागता उदाहण है
कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने कहा कि इन्दौर में कल जो हुआ, वह इसका जीता जागता उदाहण है, क्योंकि जो व्यक्ति विवाद के दौरान वहां नहीं था उसे भी हत्या के प्रयास का आरोपी बना दिया, वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने लोक तंत्र की हत्या के कई प्रकार होते हैं, जिसमें एक पक्ष यह होता है कि विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना अलग प्रकार की यातनाएं देना। नेता प्रतिपक्ष पर भाजपा के दबाव में इस लिए हत्या के प्रयास की धाराएं लगाई कि वे लगातार नगर निगम में हो रहे घोटालों को जनता के सामने ला रहे थे। जनता की आवाज उठाने वालों को भाजपा षडयंत्र के तहत जेल भेज रही है, अब इन्दौर की जनता को जागना होगा और इन मत के मद में चूर भाजपाईयों की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए कांग्रेस का साथ देना होगा। दोनों नेताओं ने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है और कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी इस मामले में चिंटू चौकसे और उनके परिवार के साथ खड़ी है।