Paytm FASTag : पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के यूजर्स के बाद के अब पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) ग्राहकों को बड़ा झटका मिला है। इस झटके से पेटीएम फास्टैग यूजर्स (Paytm Fastag Users) की कुछ मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही साथ ही, उन्हें आर्थिक समस्या से भी दो चार होना पड़ेगा।
Paytm FASTag : पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के यूजर्स के बाद के अब पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) ग्राहकों को बड़ा झटका मिला है। इस झटके से पेटीएम फास्टैग यूजर्स (Paytm Fastag Users) की कुछ मुश्किलें तो बढ़ेंगी ही साथ ही, उन्हें आर्थिक समस्या से भी दो चार होना पड़ेगा। आरबीआई (RBI) द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कारोबार पर लगाई गईं पाबंदियों के बाद अब नेशनल हाईवे अथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने पेटीएम फास्टैग पर बड़ा एक्शन लिया है।
NHAI की इस कार्रवाई से 2 करोड़ यूजर्स पर असर पड़ेगा। NHAI ने फास्टैग की खरीदने की लिस्ट से Paytm पेमेंट्स बैंक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है यानी हटा दिया है। अब पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) उपयोगकर्ता को नया फास्टैग (New FASTag) खरीदना होगा। सुविधा देने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) रजिस्टर्ड नहीं रहा गया है।
NHAI ने जारी की एडवाइजरी
बैंकों की लिस्ट से पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) का नाम हटाने के लिए NHAI ने फास्टैग यूजर्स के लिए एडवाइजरी जारी की। उसके बाद NHAI ने एक्स पर पोस्ट पर बैंकों की लिस्ट जारी कर कहा कि FASTag के साथ परेशानी मुक्त यात्रा करें! अधिकृत बैंकों से आज ही अपना फास्टैग खरीदें। इसके अलावा अगर कोई परेशानी हो तो एनएचएआई (NHAI) के हेल्पलाइन नंबर 1033 कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Travel hassle-free with FASTag! Buy your FASTag today from authorised banks. @NHAI_Official @MORTHIndia pic.twitter.com/Nh798YJ5Wz
पढ़ें :- Paytm FASTag : क्या पेटीएम फास्टैग 29 फरवरी के बाद बदल जाएंगे नियम, जमा नहीं होगी राशि, जानें कैसे कर सकते हैं पोर्ट?
— FASTagOfficial (@fastagofficial) February 14, 2024
यूजर्स को करना होगा पेटीएम फास्टैग सरेंडर
आईएचएमसीएल (IHMCL) ने बताया है कि फास्टैग को अब 32 बैंकों से ही खरीदना होगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को फास्टैग बैंकों की खरीद लिस्ट से हटा दिया गया है। ऐसें जिन लोगों के पास पेटीएम फास्टैग हैं उन्हें सरेंडर करना होगा और रजिस्टर्ड बैंक से नए टैग खरीदने होगा।
केवल 29 फरवरी तक चलेगा टैग
आरबीआई (RBI) ने पेटीएम फास्टैग (Paytm Fastag) पर एक बयान जारी किया था। तब कहा था कि पेटीएम फास्टैग यूजर्स (Paytm Fastag Users) 29 फरवरी तक इसका उपयोग कर सकते हैं। उसके बाद से पेटीएम फास्टैग असक्रिय हो जाएगा। 29 फरवरी के इसके बाद इसमें ट्रांजेक्शन पर प्रतिबंध लग जाएगा और यूजर्स को परेशानी हो सकती है। इसलिए 29 फरवरी से पहले तक पेटीएम फास्टैग यूजर्स (Paytm Fastag Users) इसको बदल कर अन्य बैंक से दूसरा टैग खरीद लें, ताकि हाइवे पर आने जाने पर आपके वाहन को कोई समास्या का सामना न करना पड़े।