Champions Trophy 2025: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर हाल ही में SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे थे। यह पिछले 9 साल में भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा था। जयशंकर के दौरे के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम को बुलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रस्ताव दिया है।
Champions Trophy 2025: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर हाल ही में SCO सम्मेलन के लिए पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे थे। यह पिछले 9 साल में भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा था। जयशंकर के दौरे के बाद एक बार फिर इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है कि भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने के पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय टीम को बुलाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रस्ताव दिया है।
क्रिकबज की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक लेटर लिखा है। पीसीबी ने इस लेटर में कहा है कि अगर भारतीय टीम सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान में नहीं रहना चाहती और वह हर मैच के बाद वापस चंडीगढ़ या नई दिल्ली लौटना चाहती है तो वह उनकी मदद करेगा। पीसीबी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। यह ऑफर भारत के आखिरी 2 मैचों के बीच एक सप्ताह के गैप को ध्यान में रखकर दिया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर चर्चा की थी। इस यात्रा के बाद पीसीबी की उम्मीदें जागी हैं, हालांकि इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने इस मामले में पहले ही साफ कर दिया है कि भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने का फैसला सिर्फ भारत सरकार के हाथों में है और जो देश की सरकार कहेगी, वही किया जाएगा।