1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Petrol Diesel Price: कच्चा तेल हुआ चार फीसदी महंगा, जानिए कहा बदलोवो नहीं

Petrol Diesel Price: कच्चा तेल हुआ चार फीसदी महंगा, जानिए कहा बदलोवो नहीं

अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे कोरोना की छाया से निकल रही है। वहां न सिर्फ कामकाज पहले की तरह हो रहा है बल्कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने से वहां पेट्रोलियम ईंधनों की मांग में इजाफा हुआ है। इसी का असर हुआ कि इस सप्ताह हर कारोबारी दिन में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ी है।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल 93.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल 84.89 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। भारत में इन दिनों कोरोना के नए मामले घट रहे हैं। अमेरिकी और यूरोपीय अर्थव्यवस्था की बात करें तो वहां तो इसका प्रभाव काफी कम हो गया है। अमेरिकी अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने से वहां पेट्रोलियम ईंधनों की मांग में इजाफा हुआ है। इसी का असर हुआ कि इस सप्ताह हर कारोबारी दिन में कच्चे तेल की कीमतें चढ़ी। तभी तो पूरे सप्ताह के दौरान इसमें 4.16 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। जहां तक घरेलू बाजार की बात है तो आज यहां सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया। इससे एक दिन पहले ही डीजल की कीमत में जहां 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी, वहीं पेट्रोल के दाम भी हर लीटर पर 28 पैसे बढ़े थे। रविवार को दिल्ली के बाजार में पेट्रोल और डीजल के दाम एक जगह ठीके रहे।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : बीजेपी ने वरुण को प्रियंका के खिलाफ चुनाव लड़ने का दिया ऑफर, 40 साल बाद गांधी परिवार फिर आमने-सामने!

आज पेट्रोल-डीजल बाजार में कोई बदलाव नहीं

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
लखनऊ91.4185.28
मुंबई100.1992.17
चेन्नै95.5189.65
कोलकाता93.9787.74
बेंगलुरु97.0789.99
रांची90.6289.64
दिल्ली93.9484.89
पटना96.1090.16
चंडीगढ़90.3684.55
भोपाल102.0493.37

 

पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे थे। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इस महीने इसके दाम बढ़ने शुरू हुए हैं। चुनाव के बाद ठहर-ठहर कर 16 दिनों में ही दिन में पेट्रोल 3.61 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

पढ़ें :- Health Insurance New Rule : IRDAI ने स्वास्थ्य बीमा उत्पाद पर आयु प्रतिबंध किया समाप्त , ये हैं नए नियम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...