1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. PGCIL Recruitment: PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

PGCIL Recruitment: PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

PGCIL Recruitment: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, PGCIL में ऑफिसर ट्रेनी पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

जानकारी के लिए बता दें कि ऑफिसर ट्रेनी के रूप में पर्यावरण प्रबंधन, सामाजिक प्रबंधन, मानव संसाधन और पीआर विषयों में पेशेवरों की भर्ती UGC NET दिसंबर 2024 के माध्यम से की जाएगी।

इसके लिए आवेदन प्रकिया 24 दिसंबर 2024 को समाप्त होगी, जो कि आखिरी तारीख है। इच्छुक कैंडिडेट्स इसके लिए इस तारीख तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।

कितने पदों पर होगी भर्ती

  • इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में अधिकारी प्रशिक्षु के 73 पदों को भरा जाएगा।
  • अधिकारी प्रशिक्षु (पर्यावरण प्रबंधन): 14 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षु (सामाजिक प्रबंधन): 15 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षु (मानव संसाधन): 35 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षु (पीआर): 7 पद
  • अधिकारी प्रशिक्षु (मानव संसाधन): 2 पद

अप्लाई करने के लिए क्या है एज लिमिट? 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मेक्सिमम एज लिमिट 24.12.2024 तक 28 वर्ष है।

चयन प्रक्रिया? 

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में UGC-NET – दिसंबर 2024 के संबंधित पेपर में प्राप्त अंक, दस्तावेज़ सत्यापन, व्यवहार मूल्यांकन, समूह चर्चा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और पूर्व-रोजगार चिकित्सा परीक्षा शामिल है। UGC-NET दिसंबर 2024 में योग्यता अंक UGC-NET संचालन प्राधिकरण द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार होंगे।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला

कैसे करें अप्लाई 

  • नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें और सबमिट करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। वहीं, SC/ST/PwBD/ExSM/DESM उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है। भुगतान ऑनलाइन किया जाना चाहिए। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, उम्मीदवार PGCIL की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...