Pinkvilla Screen and Style Icons Awards 2024 में कई हसीनाओं ने अपने लुक से महफिल लूटी. लेकिन जब शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो कोई भी उनपर से नजरें नहीं हटा पाया. पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकन्स अवॉर्ड्स नाइट के लुक की कई तस्वीरें अब शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
Shilpa Shetty hot look: शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली तो कोई भी उनपर से नजरें नहीं हटा पाया. पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकन्स अवॉर्ड्स नाइट के लुक की कई तस्वीरें अब शिल्पा शेट्टी और शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.
दोनों हसीनाओं के इस बोल्ड लुक ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है. आप देखिए इनकी दिलकश तस्वीरें. शिल्पा शेट्टी हाल ही में पिंकविला स्क्रीन एंड स्टाइल आइकन्स अवॉर्ड्स नाइट में पहुंची. जहां पर एक्ट्रेस का ऑल ब्लैक लुक में हसीन लुक दिखा.
शिल्पा शेट्टी ने फुल स्लीवस ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ एक स्टाइलिश फ्लोर लेंथ स्कर्ट कैरी की थी. जिसके साथ उन्होंने एक कांच की बैल्ट टाइप कैरी की. एक्ट्रेस ने अपना ये लुक खुले गीले बालों, मैचिंग ईयररिंग्स, स्मोकी आईजी और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
वहीं बात करें बी-टाउन में अपने लुक्स, स्टाइल और चुलबुले अंदाज से हर महफिल लूट लेने वाली शहनाज गिल की तो उन्होंने इस इवेंट में रेड गाउन पहना. शहनाज गिल का ये रेड गाउन काफी डीपनेक था. जिसमें एक्ट्रेस अपना टैटू फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दी.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- कड़ाके की ठंड में पतला सा टॉप पहने दिखी पलक तिवारी, तस्वीरों ने इंटरनेट का पारा किया गर्म
शहनाज ने अपना ये किलर लुक खुले कर्ली बालों, ग्लोसी मेकअप और डायमंड टोप्स के साथ पूरा किया. शहनाज की ये तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल बहुत जल्द वरुण शर्मा के साथ फिल्म ‘सब फर्स्ट क्लास’ में नजर आने वाली हैं.