HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Indian Players Not selected: संजू सैमसन से लेकर करुण नायर तक, इन खिलाड़ियों का टूटा दिल

Indian Players Not selected: संजू सैमसन से लेकर करुण नायर तक, इन खिलाड़ियों का टूटा दिल

Indian Players Not selected: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को कप्‍तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि शुबमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, उनके फिटनेस पर बीसीसीआई नजर बनाए हुए। हालांकि, कई खिलाड़ी बदकिस्मत रहे हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला।

By Abhimanyu 
Updated Date

Indian Players Not selected: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को कप्‍तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्‍टर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर 15 सदस्‍यीय टीम की घोषणा की। जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा ही करेंगे, जबकि शुबमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा हैं। लेकिन, उनके फिटनेस पर बीसीसीआई नजर बनाए हुए। हालांकि, कई खिलाड़ी बदकिस्मत रहे हैं, जिन्हें शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिला।

पढ़ें :- Vijay Hazare Trophy Final: आज विदर्भ और कर्नाटक के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला; जानें- कब, कहां देखे पाएंगे लाइव मैच

इन खिलाड़ियों का टूटा दिल

संजू सैमसन: पिछले साल अपने बल्ले से कहर ढाहने वाले संजू सैमसन को मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा था। सैमसन ने टी20आई क्रिकेट में चार मैचों में तीन शतक जड़कर अपना लोहा मनवाया था। लेकिन वनडे टीम में उनकी जगह अभी तक नहीं बन पायी है। हालांकि, वनडे में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। सैमसन ने अब तक खेले 16 वनडे की 14 पारियों में 56.66 की औसत और 99.60 की स्‍ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्‍होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है।

नीतीश कुमार रेड्डी: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करनेवाले नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में जगह मिलने की उम्मीद जतायी जा रही थी, लेकिन इस युवा खिलाड़ी को निराशा हाथ लगी है। नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया था।

करुण नायर: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर ने 8 मैचों की 7 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 752.00 की औसत और 125.96 की स्ट्राइक रेट से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और एक अर्धशतक निकला है। वहीं, 6 बार नायर नॉटआउट रहे हैं। उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के बाद कई माना जा रहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में उनका चयन हो सकता है। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ।

पढ़ें :- संजू सैमसन के इस कदम से BCCI बेहद नाराज; चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर

मोहम्मद सिराज: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से भारत के लिए वनडे में परमानेंट तेज गेंदबाज के रूप खेल रहे थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका न मिलना उनके लिए एक बड़ा झटका है। सिराज ने भारत के लिए अब तक 44 वनडे मैचों की 43 पारियों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने 24.06 की औसत से 71 विकेट अपने नाम किए हैं। एशिया कप 2023 के फाइनल में सिराज भारत की जीत के हीरो रहे थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुबमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, शुबमन गिल (उपकप्‍तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्‍वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा।

पढ़ें :- Karun Nair को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना मुश्किल! पहले ही भारतीय स्क्वाड का हो चुका है सिलेक्शन

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...