HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर PM मोदी ने जताया शोक; बोले- दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा

ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर PM मोदी ने जताया शोक; बोले- दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा

Iranian President dies in helicopter crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। वहीं, ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Iranian President dies in helicopter crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे के बाद राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री और अन्य लोगों के शव दुर्घटनास्थल से मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है। वहीं, ईरानी राष्ट्रपति की मौत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त किया है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा,’ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।’

19 मई को गायब हो गया था राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर

राष्ट्रपति रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार को ईरान के उत्तर पश्चिमी प्रांत ईस्ट अजरबैजान के पहाड़ी इलाके में गायब हो गया था। जिसके बाद हेलीकॉप्टर की तलाश के लिए ईरान सरकार ने तलाश के लिए 40 टीमें लगाई थीं।

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में 63 वर्षीय राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, पूर्वी अज़रबैजान के गवर्नर मलिक रहमती, धर्मगुरू अयातुल्ला अल हाशिम, पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे।

पढ़ें :- कांग्रेस बाबा साहेब से ग़लत बर्ताव करती थी तो क्या आप भी करोगे...देश के प्रधानमंत्री का ये कैसा स्पष्टीकरण: केजरीवाल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...