1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi : पीएम मोदी को G7 समिट का मिला न्योता , कनाडा जाएंगे

PM Modi : पीएम मोदी को G7 समिट का मिला न्योता , कनाडा जाएंगे

कनाडा में होने वाले  G7 समिट का न्यौता पीएम मोदी को मिला है।  कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को फोन कॉल कर न्योता दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi : कनाडा में होने वाले  G7 समिट का न्यौता पीएम मोदी को मिला है।  कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पीएम मोदी को फोन कॉल कर न्योता दिया है। पीएम मोदी ने कनाडा के पीएम कार्नी के निमंत्रण को तुरंत स्वीकार भी कर लिया है। इस बात की जानकारी खुद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।  2025 G7 शिखर सम्मेलन 15 से 17 जून तक कनाडा के अल्बर्टा के कनानास्किस में आयोजित किया जाएगा।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “कनाडा के प्रधानमंत्री @MarkJCarney से फोन पर बात करके खुशी हुई। हाल ही में हुए चुनाव में उनकी जीत पर उन्हें बधाई दी और इस महीने के अंत में कनानसकीस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। गहरे जन-जन संबंधों से बंधे जीवंत लोकतंत्रों के रूप में, भारत और कनाडा आपसी सम्मान और साझा हितों के मार्गदर्शन में नए जोश के साथ मिलकर काम करेंगे। शिखर सम्मेलन में हमारी मुलाकात का बेसब्री से इंतजार है।”

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

 

 

कूटनीतिक संबंधों में नया मोड़

यह कॉल ऐसे समय में आया है जब भारत-कनाडा संबंधों में हाल के वर्षों में कुछ कूटनीतिक तनाव भी देखने को मिले हैं। लेकिन इस ताज़ा संवाद से दोनों देशों के बीच सौहार्द और सहयोग की नई शुरुआत की उम्मीद की जा रही है।

G7 (Group of Seven) दुनिया की सात सबसे बड़ी उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, यूनाइटेड किंगडम, और अमेरिका शामिल हैं। भारत को इसमें विशेष आमंत्रित देश के रूप में बुलाया गया है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...