1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi Maldives Visit : PM मोदी का मालदीव में हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट भी रही मौजूद

PM Modi Maldives Visit : PM मोदी का मालदीव में हुआ भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट भी रही मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी के राजधानी माले पहुंचने पर हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पूरी कैबिनेट के साथ  उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

By अनूप कुमार 
Updated Date

PM Modi Maldives Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। पीएम मोदी के राजधानी माले पहुंचने पर हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने पूरी कैबिनेट के साथ  उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।  पीएम मोदी ने प्लेन से उतरते ही जिस अंदाज में आगे बढ़कर मुइज्जू को गले लगाया।

पढ़ें :- Goa Nightclub Fire: नाइटक्लब के मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जांच में पाई गईं कई कमियां

दोनों नेताओं की गर्मजोशी के साथ मुलाकात यह संकेत दे रहा था कि हाल ही में मालदीव के साथ तल्ख हुए रिश्तों की याद को पीछे छोड़कर सहयोग का नया अध्याय लिखने के लिए दोनों देश तैयार हैं। बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया गया।

बता दें कि पीएम मोदी मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के निमंत्रण पर मालदीव पहुंचे हैं। मालदीव के स्वतंत्रता दिवस की 60वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी को बतौर  चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया है। यह साल भी भारत और मालदीव के राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरा होने का प्रतीक है।

मोहम्मद मुइज्जू सरकार के कार्यकाल में यह यात्रा इसलिए भी अहम है, क्योंकि यह दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद पहली बार हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी की पिछली मालदीव यात्रा जून 2019 में हुई थी।

मोहम्मद मुइज्जू के राष्ट्रपति बनने के बाद किसी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली मालदीव यात्रा है। मोदी ब्रिटेन की दो दिवसीय यात्रा के बाद मालदीव पहुंचे हैं। पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे पर दोनों देशों ने कारों, कपड़ा, व्हिस्की और कई अन्य उत्पादों पर टैरिफ को खत्म करके दो तरफा व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

पढ़ें :- Indigo Crisis : ए चौकीदार…बोला के जिम्मेदार? नेहा सिंह राठौर ने साधा निशाना, बोलीं- सरकार पर भरोसा रखिए वो आपको सही जगह पहुंचा कर ही दम लेगी…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...