HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ग्लोबल मैरीटाइम समिट में बोले पीएम मोदी, ‘आर्थिक संकट से घिरी दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत’

ग्लोबल मैरीटाइम समिट में बोले पीएम मोदी, ‘आर्थिक संकट से घिरी दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत’

Global Maritime Summit: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 17 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्लोबल मैरीटाइम समिट (Global Maritime Summit) 2023 के तीसरे संस्‍करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) लगातार मजबूत हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 आर्थिक शक्तियां में से एक होगा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Global Maritime Summit: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज 17 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ग्लोबल मैरीटाइम समिट (Global Maritime Summit) 2023 के तीसरे संस्‍करण का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आर्थिक संकट से घिरी हुई दुनिया में भारत की अर्थव्यवस्था (Economy of India) लगातार मजबूत हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की टॉप 3 आर्थिक शक्तियां में से एक होगा।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- ममता INDIA गठबंधन के साथ,अधीर रंजन को फॉलो करना होगा पार्टी का निर्णय

ग्लोबल मैरीटाइम इंडिया समिट (Global Maritime Summit) में पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि जब भी भारत की मैरीटाइम क्षमता मजबूत रही है, देश और दुनिया को इससे बहुत लाभ हुआ है। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों से हम इस सेक्टर को सशक्त करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जी20 समिट के दौरान इंडिया-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर (India-Middle East-Europe Economic Corridor) पर ऐतिहासिक सहमति बनी है। सैंकड़ों वर्ष पहले सिल्क रूट ने वैश्विक व्यापार को गति दी थी, ये दुनिया के कईं देशों के विकास का आधार बना था। अब ये ऐतिहासिक कॉरिडोर भी क्षेत्रीय और वैश्विक व्यापार की तस्वीर बदल देगा।

बता दें कि ग्लोबल मैरीटाइम समिट 2023 (Global Maritime Summit) के तीसरे संस्‍करण 17 से 19 अक्टूबर तक मुंबई के एमएमआरडीए मैदान (MMRDA grounds) में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी  भारतीय मैरीटाइम ब्‍लू इकॉनमी के लिए लॉन्‍ग टर्म ब्‍लूप्रिंट ‘अमृत काल विजन 2047’ का अनावरण करेंगे। ब्लूप्रिंट बंदरगाह सुविधाओं को बढ़ाने, टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से रणनीतिक पहल का उल्‍लेख करता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...