1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Mann Ki Baat 108th Episode: पीएम मोदी ने कहा- ‘इस साल देश आत्मविश्वास से भरा रहा, जिसे 2024 में भी बनाए रखना है’

Mann Ki Baat 108th Episode: पीएम मोदी ने कहा- ‘इस साल देश आत्मविश्वास से भरा रहा, जिसे 2024 में भी बनाए रखना है’

PM Modi Speech, Mann Ki Baat 108th Episode : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 और दिसंबर माह के आखिरी दिन यानी रविवार (31 दिसबंर) को अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। 'मन की बात' कार्यक्रम के 108वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। जिससे भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम  को बनाए रखना है।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi Speech, Mann Ki Baat 108th Episode : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2023 और दिसंबर माह के आखिरी दिन यानी रविवार (31 दिसबंर) को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 108वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि इस साल देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। जिससे भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम  को बनाए रखना है।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातें…

आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है। हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां… 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है। इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।‘- पीएम मोदी

ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेंटम (momentum) को बनाए रखना है।‘- पीएम मोदी

भारत का इनोवेशन हब (Innovation Hub) बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं। 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) में 81वें rank पर थे आज हमारी rank 40 है। इस वर्ष भारत में फाइल होने वाले patents की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60% domestic funds के थे। QS Asia University Ranking में इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय विश्वविद्यालय (Indian University) शामिल हुई है।’– पीएम मोदी

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

-‘भारत के प्रयास से 2023 को International Year of Millets के रूप में मनाया गया। इससे इस क्षेत्र में काम करने वाले स्टार्टअप्स (Startups) को बहुत सारे अवसर मिले हैं। Physical Health को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े Coaches और Trainers की Demand भी बढ़ रही है । आज Physical Health और well-being की चर्चा तो खूब होती है, लेकिन इससे जुड़ा एक और बड़ा पहलू है मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health)का।‘- पीएम मोदी

-‘काशी-तमिल संगमम में हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे। वहां मैंने उन लोगों से संवाद के लिए Artificial Intelligence Al Tool भाषिणी का सार्वजनिक रूप से पहली बार उपयोग किया। मैं मंच से हिंदी में संबोधन कर रहा था लेकिन Al Tool भाषिणी की वजह से वहां मौजूद तमिलनाडु के लोगों को मेरा वही संबोधन उसी समय तमिल भाषा में सुनाई दे रहा था।‘- पीएम मोदी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...