HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ में पांच फरवरी को पुण्य की डुबकी लगाएगें पीएम मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

महाकुंभ में पांच फरवरी को पुण्य की डुबकी लगाएगें पीएम मोदी, जानें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रोटोकॉल में बदलाव हो गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मोदी (PM Modi)  अब केवल एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

प्रयागराज। महाकुंभ में स्नान के लिए बुधवार पांच फरवरी को प्रयागराज आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के प्रोटोकॉल में बदलाव हो गया है। पीएम मोदी के कार्यक्रम को बेहद छोटा कर दिया गया है। पीएम मोदी (PM Modi)  अब केवल एक घंटा ही प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान वह केवल संगम स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके अलावा पहले से तय किए गए सभी कार्यक्रम नहीं होंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए उनकी टीम ने सोमवार को रिहर्सल भी किया। पीएम मोदी (PM Modi) के आगमन से पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी प्रयागराज आ रहे हैं। वह भूटान नरेश के साथ संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।

पढ़ें :- महाकुंभ में आस्था से अर्थव्यवस्था तक का अद्भुत संगम, कैट महासचिव, बोले- तीन लाख करोड़ रुपये अधिक का व्यापार उत्पन्न किया

पीएम मोदी (PM Modi) सुबह 10 बजे के आसपास प्रयागराज आएंगे। बमरौली एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड (Bamrauli Airport to DPS Helipad) और यहां से निषादराज क्रूज से वीआईपी जेटी पहुंचेंगे। कुल मिलाकर पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान स्नान करेंगे और फिर वापस लौट जाएंगे। मेला के अफसरों का कहना है कि नए प्रस्तावित कार्यक्रम में पूर्व के कार्यक्रम नहीं है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को भी प्रयागराज आएंगे।

 

इससे पहले आए प्राटोकॉल में बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पांच फरवरी के यहां पहुंचने के बाद अरैल डीपीएस हेलीपैड आएंगे। यहां से गंगा स्नान करने के लिए निषादराज क्रूज से जाएंगे और फिर गंगा स्नान और गंगा पूजन करेंगे। इसके बाद सेक्टर छह में लगाए गए स्टेट पवेलियन का अवलोकन करेंगे और फिर नेत्र कुंभ जाएंगे। महाकुंभ के दौरान हुए कार्यों को भी देखेंगे। प्रधानमंत्री के अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन की भी बात थी। प्रधानमंत्री के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी 10 फरवरी को महाकुंभ आने का कार्यक्रम है।

पढ़ें :- महाकुभ में मौनी अमावस्या हादसे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, कोर्ट ने जांच आयोग के कार्यों पर उठाए सवाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...