पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Uttar Pradesh Assembly Speaker Satish Mahana) ने दी।
कानपुर। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का कानपुर दौरा रद्द हो गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Uttar Pradesh Assembly Speaker Satish Mahana) ने दी। बता दें कि आगामी 24 अप्रैल कानपुर में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) यहां मेट्रो के नए बने स्टेशनों समेत कुल 11 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था। पीएम मोदी (PM Modi)के कानपुर दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन के पदाधिकारी विशेष तैयारी में लगे हुए थे।
इससे पहले मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सभी विधानसभा क्षेत्रों के मंडलों, बाजारों और घरों में जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। कानपुर उत्तरी के अध्यक्ष अनिल दीक्षित (Kanpur North Chairman Anil Dixit) ने जिला पदाधिकारियों, मोर्चा और प्रकोष्ठों को क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी थीं। प्रधानमंत्री को यहां सीएम ग्रिड योजना फेज-1 का शिलान्यास भी करना था। साथ ही, पीडब्ल्यूडी की नर्वल मोड़ से डिफेंस कॉरिडोर रोड (Defense Corridor Road) और मंधना-बिठूर-परियर मार्ग (Mandhana-Bithoor-Pariyar route) के चौड़ीकरण के काम की शुरुआत भी करनी थी। उनका शताब्दीनगर और अर्रा-बिनगवां में केडीए (KDA) के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करने का कार्यक्रम था।
सीएम योगी दो दिन पहले लेने आए थे जायजा
दो दिन पहले ही 21 अप्रैल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कानपुर आए थे। उन्होंने अधिकारियों को समय पर और सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए थे। योगी ने प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए निर्धारित स्थल का दौरा भी किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण उपायों और पेयजल, बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई जैसी जरूरी सुविधाओं की समीक्षा की।
पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें दो विदेशी भी शामिल हैं। आतंकियों की गोली का शिकार ज्यादातर सैलानी हुए हैं। उत्तर प्रदेश से भी एक पर्यटक शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) पहलगाम अपने परिवार के साथ घूमने गए थे। आतंकियों ने शुभम की गोली मारकर हत्या कर दी। शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) कानपुर के रहने वाले थे। उनका परिवार सीमेंट कारोबार का काम करता है।