मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क, सोनौली में निकाला गया फ्लैग मार्च
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: मुहर्रम पर्व के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शनिवार को सोनौली कस्बे में पुलिस चौकी से मुख्य मार्ग होते हुए बस डिपो तक भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व उप जिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों एवं एसएसबी 22वीं वाहिनी के जवानों ने आमजन से मुहर्रम को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। इस अवसर पर सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ताजिया जुलूस के लिए निर्धारित मार्गों का पहले ही निरीक्षण कर लिया गया है, जिससे किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।
उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने या भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च में पुलिस व एसएसबी बल के जवानों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का मजबूत संदेश गया।