उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार साल की मासूम बच्ची को अगवाकर दरिंदगी करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है। वहीं मासूम बच्ची के पिता की सदमे में मौत हो गई थी।
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में चार साल की मासूम बच्ची को अगवाकर दरिंदगी करने वाले आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार करीब 11 बजे पुलिस ने घेराबंदी के दौरान फायरिंग कर भाग रहे आरोपी को जवाबी कार्रवाई में गोली लगी। पुलिस ने घायल आरोपी को जिल अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी दीपक का नाम सामने आया था। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसे पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात चार साल की मासूम बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। भोर में जब मां की आंख खुली तो देखा कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है। उन्होंने आस पास उसे ढूंढने लगी। ढूंढते ढूढते समय मां को बच्ची गंभीर हालत में झाड़ियों में मिली। मां को देख बच्ची ने सारी आप बीती बताई।
इसके बाद मां ने घटना की सूचना फौरन पुलिस को दी। पुलिस ने बच्ची को जिला महिला अस्पताल पहुंचाया था। जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था।
आरोपी की पहचान होने के बाद मंगलवार को कोतवाली और एसओजी की संयुक्त टीम ने आरोपी को मुठभेड़ में दबोच लिया।वहीं अपनी चार साल की मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत का सदमा पिता बर्दास्त न कर सका जिसकी वजह से पिता की सदमे में मौत हो गई थी।