1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने 2 दहशतगर्दों को मार गिराया, इनके पास से कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने 2 दहशतगर्दों को मार गिराया, इनके पास से कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के बारामूला के वनिगम में पुलिस और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। जिसके बाद से पुलिस ने आतंकियों के पास से एक एके47 राइफल बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक दोनों दहशतगर्दों के मारे जाने के साथ ही इलाके में ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला के वनिगम में पुलिस और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। जिसके बाद से पुलिस ने आतंकियों के पास से एक एके47 राइफल बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक दोनों दहशतगर्दों के मारे जाने के साथ ही इलाके में ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

पढ़ें :- Urination Case in UP : मेरठ में पहले दबंगों ने बेरहमी से पीटा, फिर किया पेशाब, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि कश्मीर जोन पुलिस का कहना है कि , ‘बारामूला के वनिगम पयीन करीरी इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला.’ जिसके बाद से पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस के अनुसार कहा जा रहा है कि आतंकियों के पास से कई हथियार, गोला बारूद बरामद किया गया है। इस महिने के अंत में कश्मीर में  जी20 कार्य समूह की बैठक होने वाली है उसी को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और इसीलिए वह आतंकवादी समूह की मदद से घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश में लगा है।

हालांकि, केंद्र सरकार ने भी जी-20 बैठक की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं।  एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीते 2 मई को बताया कि इसके लिए समुद्री और एनएसजी कमांडो तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा में किसी भी प्रकार का चुक नही होगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...