HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गोवा में बढ़ी सियासी सरगर्मी, कांग्रेस के पांच विधायकों को अज्ञात स्थान पर भेजा गया

गोवा में बढ़ी सियासी सरगर्मी, कांग्रेस के पांच विधायकों को अज्ञात स्थान पर भेजा गया

गोवा कांग्रेस (Goa Congress) में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं और उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गोवा कांग्रेस (Goa Congress) में सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। कहा जा रहा है कि विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) के आधा दर्जन से ज्यादा विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं और उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इन सबके बीच विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने पांच विधायकों को अज्ञात स्थान पर भेज दिया है।

पढ़ें :- इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है...पीएम मोदी का विपक्षी दलों पर निशाना

मीडिया रिपोर्ट की माने तो पार्टी के पांच अन्य विधायकों से पहले ही संपर्क नहीं हो पा रहा है। खास बात है कि बिगड़ते सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुकुल वासनिक को गोवा भेजा था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गोवा इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने कहा कि पार्टी सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के नए नेता के नाम की घोषणा करेगी।

सोमवार सुबह तक कांग्रेस (Congress) के 11 विधायकों में से पांच विधायक पार्टी के साथ थे, वहीं पांच अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। विधायक एलेक्सो सिकेरा अपने घर पर हैं और उन्होंने पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है।

बता दें कि, गोवा में ये सियासी घटनाक्रम ऐसे समय पर हुआ जब हाल में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सत्तारूढ़ शिवसेना के कुछ विधायकों के बागी हो जाने के कारण महा विकास आघाड़ी सरकार गिर गई।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी आदिवासी समाज से करते हैं नफ़रत , ये बीजेपी वाले अब ख़ुद को भगवान से भी बड़ा समझने लग गये हैं : अरविंद केजरीवाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...