HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर बढ़ा सियासी पारा, पप्पू यादव बोले-बीजेपी का संस्कार ही ऐसा है

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान पर बढ़ा सियासी पारा, पप्पू यादव बोले-बीजेपी का संस्कार ही ऐसा है

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी हमें पता है कि बीजेपी का संस्कार ही ऐसा है जहां जहालियत घुट्टी में पिलाया जाता है। बहन-बेटी का अपमान, ममता-स्नेह को कलंकित करना सिखाया जाता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। ​लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के बयान के बाद सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। उन्होंने आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर विवादित बयान दिया, जिसके बाद विपक्षी नेताओं की तरफ से उनका विरोध किया जा रहा है। अब कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला बोला है।

पढ़ें :- भाजपा का दूसरों पर दोषारोपण कर अपने गुनाहों पर परदा डालने का खेल बहुत पुराना...अखिलेश यादव ने साधा निशाना

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा कि, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जी हमें पता है कि बीजेपी का संस्कार ही ऐसा है जहां जहालियत घुट्टी में पिलाया जाता है। बहन-बेटी का अपमान, ममता-स्नेह को कलंकित करना सिखाया जाता है। लेकिन बहन-बेटियों पर बोलने से पहले कम-से-कम…आपको अपने पद की गरिमा का ख़्याल करना चाहिए। बिहार दिवस के दिन इतनी ग़लीज़ बात कर आपने बिहार को शर्मसार कर दिया।

बता दें कि, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने टिकट बंटवारे को लेकर आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर विवादित बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर लोकसभा चुनाव में टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, लालू यादव टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। टिकट बेचने के मामले में उन्होंने अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने पहले बेटी से किडनी लिया और फिर बाद टिकट दिया।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...