1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Pooja Khedkar : विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुणे में अतिक्रमण वाले घर पर नगर निगम का चला बुलडोजर

Pooja Khedkar : विवादों में घिरी ट्रेनी IAS पूजा खेडकर के खिलाफ बड़ा एक्शन, पुणे में अतिक्रमण वाले घर पर नगर निगम का चला बुलडोजर

विवादों में गिरी महिला ट्रेनी आईएएस अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर (Assistant Collector of Washim Pooja Khedkar) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, बल्कि उनकी मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं। उनकी फील्ड ट्रेनिंग रोके जाने के बाद उनके खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। पुणे स्थित उनके आवास पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम का बुलडोजर चला है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पुणे। विवादों में गिरी महिला ट्रेनी आईएएस अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर (Assistant Collector of Washim Pooja Khedkar) की मुश्किलें कम नहीं हो रही है, बल्कि उनकी मुश्किलें बढ़ते ही जा रही हैं। उनकी फील्ड ट्रेनिंग रोके जाने के बाद उनके खिलाफ दूसरी बड़ी कार्रवाई हुई है। पुणे स्थित उनके आवास पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नगर निगम का बुलडोजर चला है।

पढ़ें :- Mayawati 70th Birthday : मायावती बोलीं- बसपा ने सभी जातियों और धर्मों का किया सम्मान, ब्राह्मण किसी का चोखा-बाटी न खायें, हम देंगे सम्मान

बताया जा रहा है कि पूजा खेडकर को उनके आवास के अवैध अतिक्रमण को लेकर पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) की तरफ से नोटिस दिए जाने के बाद कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुणे नगर निगम (Pune Municipal Corporation) की तरफ से यह कार्रवाई हुई है। फिलहाल उनके आवास पर तोड़ की कार्रवाई शुरू है। तोड़ की कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि तोड़ की कार्रवाई के बाद मलबे इधर उधर बिखरे हुए है।

बताते चलें कि विवादित ट्रेनी आईएएस अधिकारी और वाशिम की सहायक कलेक्टर पूजा खेडकर की ट्रेनिंग रोके जाने के बाद उन्हें फील्ड पोस्टिंग से हटाकर मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया है।

यह कदम महाराष्ट्र सरकार द्वारा एलबीएसएनएए (LBSNAA)  को उनके प्रमाणपत्रों, दस्तावेजों, चिकित्सा और अन्य कागजात से संबंधित शिकायतों के बाद उनके व्यवहार पर विभिन्न मामलों में भेजी गई रिपोर्ट के बाद उठाया गया है।

पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...