मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दीवारों पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें तोते के लापता होने की सूचना लिखी है। इतना ही नहीं इस तोते को ढूंढकर लाने वाले को ईनाम देने की भी घोषणा की गई है।
Posters of missing parrot: मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दीवारों पर एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें तोते के लापता होने की सूचना लिखी है। इतना ही नहीं इस तोते को ढूंढकर लाने वाले को ईनाम देने की भी घोषणा की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेरठ के सिविल लाइन क्षेत्र निवासी आकांक्षा ने अपने घर में तोता पाल रखा था। जो करीब चार साल का है। आकांक्षा तोते को छोटा सा लेकर आई थी और बड़े प्यार से घर में रखा था।
सोमवार को तोता कहीं गुम हो गया। पूरे इलाके में आकांक्षा और उसके परिवार वाले तोते को तलाश करते रहे लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने तोते के पोस्टर बनवाकर इलाके में लगाए है और ढूंढ कर लाने वाले को दस हजार रुपए का ऐलान किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आकांक्षा ने बताया कि चार साल से तोता उनके पास था और उन्होंने बिल्कुल अपने बच्चे की तरह पाला है।वह पूरे घर में खुला रहता था। अपने गुमशुदा तोते के लिए उन्होंने इलाके में पोस्टर लगाए है। ताकि लोग उसे खोजने में मदद करें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पोस्टर में लिखा है कि उनका पालतू तोता मिसिंग है। और उसे ढूंढ कर लाने वाले को दस हजार का इनाम दिया जाएगा। तोते का फोटो लगा है और उसकी पहचान में लिखा है कि पैर में एक नाखून नहीं है। साथ में मोबाइल नंबर दिया गया है।