1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अभिनेता प्रभास और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट ऑफिशियली आई फ्लोर पर, मुहूर्त में मेगा स्टार चिरंजीवी हुए शामिल

अभिनेता प्रभास और तृप्ति डिमरी की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट ऑफिशियली आई फ्लोर पर, मुहूर्त में मेगा स्टार चिरंजीवी हुए शामिल

फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट ऑफिशियली फ्लोर पर आ गई है। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। रविवार को मेकर्स ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरों के साथ इस खबर को कन्फर्म किया। टीम में मेगास्टार चिरंजीवी भी शामिल हुए, जो मुहूर्त पूजा में स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद थे। एक शानदार फिल्म की शुरुआत है, जिसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। फिल्ममेकर संदीप रेड्डी वांगा (Filmmaker Sandeep Reddy Vanga) की बहुप्रतीक्षित फिल्म स्पिरिट (film spirit) ऑफिशियली फ्लोर पर आ गई है। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास (actor prabhas) लीड रोल में हैं। रविवार को मेकर्स ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीरों के साथ इस खबर को कन्फर्म किया। टीम में मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) भी शामिल हुए, जो मुहूर्त पूजा में स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर मौजूद थे। एक शानदार फिल्म की शुरुआत है, जिसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है और ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है। मुहूर्त पूजा में तृप्ति डिमरी, भूषण कुमार, संदीप रेड्डी वांगा, प्रणय रेड्डी वांगा और शिव चानना मौजूद थे।

पढ़ें :- फिल्म स्पिरिट के ऑडियो टीजर में चला प्रभास की आवाज का जादू, यूजर्स बोले-आ रहा है तूफान

सोशल मीडिया पर जारी पहली तस्वीर में टीम पूजा के लिए इकट्ठा होती दिख रही है, जिसमें डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, प्रोड्यूसर भूषण कुमार, एक्टर त्रिप्ति डिमरी (Producer Bhushan Kumar, Actor Tripti Dimri) और अन्य शामिल हैं। वहीं प्रभास सेरेमनी से गायब दिखे। प्रभास और तृप्ति डिमरी के अलावा, फिल्म में विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज (Vivek Oberoi and Prakash Raj) जैसे एक्टर भी अहम किरदारों में हैं। पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म में फीमेल लीड रोल करने वाली थीं। हालांकि, शेड्यूल में दिक्कतों की वजह से, उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया, जो आखिरकार तृप्ति डिमरी के पास आ गया। इस साल अक्टूबर में, डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म का ऑडियो टीज़र तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम (Telugu, Hindi, Tamil, Kannada and Malayalam) में शेयर किया था, जिसमें प्रकाश राज और विवेक को अहम कास्ट मेंबर के तौर पर दिखाया गया। ऑडियो टीज़र से पता चलता है कि प्रभास एक आइपीएस ऑफिसर का रोल कर रहे हैं जो अभी जेल में है। टीज़र प्रभास की लाइन के साथ खत्म होता है, बचपन से ही, मेरी एक बुरी आदत है। भूषण कुमार की टी-सीरीज़ (t-series) और संदीप की भद्रकाली पिक्चर्स (Sandeep’s Bhadrakali Pictures) के बीच कोलेबोरेशन से बनी ‘स्पिरिट’ 2026 में रिलीज़ होने वाली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...