1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Pradosh Vrat 2024 : पितृ पक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत इस दिन है , जानें मुहूर्त और पूजा विधि

Pradosh Vrat 2024 : पितृ पक्ष में पड़ने वाला प्रदोष व्रत इस दिन है , जानें मुहूर्त और पूजा विधि

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बेहद खास महत्व है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pradosh Vrat 2024 : सनातन धर्म में प्रदोष व्रत का बेहद खास महत्व है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए पालन किये जाने वाले प्रदोष व्रत के बारे मान्यता है कि महादेव अपने भक्त के जीवन की समस्त समस्याओं का निवारण कर उस पर हमेशा अपनी कृपा बनाए रखते हैं। और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं। वहीं इस साल के पितृ पक्ष की शुरुआत 17 सितंबर से हो चुकी है। आइये जानते है पितृ पक्ष का प्रदोष व्रत किस तारीख को रखा जाएगा।

पढ़ें :- 12 दिसंबर 2025 का राशिफलः व्यवसाय में लाभ के बन रहे हैं योग, इन राशियों पर बरसेगी कृपा

रवि प्रदोष व्रत
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 सितंबर को शाम 04 बजकर 47 मिनट पर शुरू होकर 30 सितंबर को शाम 07 बजकर 06 मिनट पर समाप्त होगी ऐसे में पितृ पक्ष का प्रदोष व्रत रविवार, 29 सितंबर को रखा जाएगा। इस तारीख को रविवार का दिन होने के कारण इस व्रत को रवि प्रदोष व्रत भी कहा जाएगा।

शुभ मुहूर्त
इस व्रत के लिए पूजा का सबसे उत्तम समय प्रदोष काल ही होता है। ऐसे में त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष काल 06 बजकर 09 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 34 मिनट तक है। इस समय में साधक भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।

भगवान भोलेनाथ का अभिषेक
रवि प्रदोष व्रत में भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके लिए चंदन, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध और गंगाजल का इस्तेमाल करें। भगवान शिव को साबूदाने की खीर का भोग लगाएं। इसे श्रद्धा से अर्पित करें।

पढ़ें :- Mauni Amavasya 2026 : नए साल 2026 में इस दिन पड़ेगी माघी या मौनी अमावस्या, जानें, जानें महत्व और दान
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...