1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prayagraj News: गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, देशी बम किया हमला

Prayagraj News: गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट, देशी बम किया हमला

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को बीएचएस के सामने गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरानएक गुची की तरफ से देशी बम से भी हमला कर दिया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र में रविवार को बीएचएस के सामने गर्लफ्रेंड को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट (Two groups of students fight fiercely over girlfriend) हुई। इस दौरानएक गुची की तरफ से देशी बम से भी हमला ( Attack with country made bomb) कर दिया।

पढ़ें :- Breaking News : तबादलों में गड़बड़ी पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, दो IAS अफसर को वेटिंग लिस्ट में डाला

बम से एक छात्र को आंशिक रुप से चोट आई। छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बम के हमले से मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बारहवीं क्लास के एक छात्र की एक युवती से दोस्ती थी। हालंकि कुछ दिनों से दोनो के बीच बातचीत बंद थी। इधर कुछ दिनों से युती की दूसरे छात्र से दोस्ती हो गई। इसको लेकर दोनो छात्रों में तनातनी चल रही थी। रविवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे एक बाइक पर तीन युवक जा रहे थे। जैसे ही वे बीएचएस के मुख्य गेट के पास पहुंचे कि पहले से घात लगाए दूसरे पक्ष ने रोक कर मारपीट करना शुुरु कर दिया।

हमलावरों ने उसके ऊपर बम से हमला कर दिया। बम की चपेट में आने से ऋषि नाम का छात्र जख्मी हो गया। बम धमाकों की आवाज सुनकर आस पास के लोग इधर उधर भागने लगे। साथी युवक ऋषि को इलात दे लिए हॉस्पिटल पहुंचे।

बम चलने की सूचना पाकर सिनिल लाइंस थाना प्रभारी रामाश्रय यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर सफेद रंग की बाइक खड़ी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के भ्रष्ट कारनामों की अब EOW करेगा जांच, तीन माह में सौंपनी होगी रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...