. हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं की मार से इन दिनों जूझ रहा है। पर्वतीय राज्य में भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी आपदाओं से भारी नुकसान हुआ है।
संस्था को सौंपी सहायता राशि
उन्होंने यह सहायता राशि शिमला के सरबजीत सिंह बॉबी की संस्था को सौंपी है। सरबजीत सिंह बॉबी ने इस सहयोग के लिए प्रीति जिंटा का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “मेरी बहन प्रीति जिंटा ने मंडी और कुल्लू में राहत कार्यों के लिए हमें 30 लाख रुपये का योगदान दिया है। उनकी टीम पंजाब किंग्स की ओर से दी गई इस सहायता के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।”
सर्बजीत बॉबी ने यह भी बताया कि कुल्लू जिले के disaster-affected villages को अभी भी सबसे ज़्यादा मदद की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, “हम पहले से ही Saraj area of Mandi में पूरी लगन से काम कर रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे। अब हमारा मुख्य ध्यान कुल्लू ज़िले, खासकर बंजार और सैंज जैसे अन्य प्रभावित क्षेत्रों पर है, जहाँ के लोग अभी भी मदद का इंतज़ार कर रहे हैं।”