1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Sikkim Election Result Live : सिक्किम में चली तमांग की आंधी, कांग्रेस व बीजेपी जीरो पर क्लीन बोल्ड

Sikkim Election Result Live : सिक्किम में चली तमांग की आंधी, कांग्रेस व बीजेपी जीरो पर क्लीन बोल्ड

Sikkim Assembly Election Result Live : सिक्किम में एक बार फिर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM )  की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है। रुझानों में पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है। क्लीन स्वीप की ओर बढ़ते हुए एसकेएम (SKM ) ने कुल 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर बढ़त बना रखी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Sikkim Assembly Election Result Live : सिक्किम में एक बार फिर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM )  की सत्ता में वापसी होती नजर आ रही है। रुझानों में पार्टी प्रचंड बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है। क्लीन स्वीप की ओर बढ़ते हुए एसकेएम (SKM ) ने कुल 32 विधानसभा सीटों में से 31 पर बढ़त बना रखी है। एक सीट पर एसडीएफ (DSF) आगे है।

पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा

वहीं बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं तो एसकेएम (SKM ) के लिए इस जीत का मतलब होगा कि सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Sikkim Chief Minister Prem Singh Tamang) अपने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए तैयार हैं।

2019 में मिली थीं 17 सीटें

मुख्यमंत्री तमांग रेनॉक और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं और दोनों ही सीटों पर आगे चल रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया था कि सिक्किम के मतदाता पार्टी को एक और कार्यकाल देंगे। उनकी पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM ) के अध्यक्ष पीएस गोले उर्फ प्रेम सिंह तमांग (President PS Gole aka Prem Singh Tamang) ने 2019 में 17 सीटें हासिल करके राज्य में 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। इस बार वह 32 में से 31 सीटों पर जीत हासिल करते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष की रेस में पंकज चौधरी का नाम सबसे आगे, जल्द हो सकता है एलान?

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...