राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का इस्तीफा बुधवार को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) का इस्तीफा बुधवार को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। इसके बाद राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू (Cabinet Minister Kiren Rijiju) को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (Ministry of Food Processing Industries) का प्रभार सौंपा जाए।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को मंगलवार को पशुपति ने चिट्ठी लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री मोदी को लिखी चिट्ठी में पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), आपको अवगत कराना है कि कुछ अपरिहार्य कारणों से मैं मंत्रिपरिषद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं। इस दौरान मंत्री परिषद सदस्य के नाते मुझ पर अपना विश्वास जताने के लिए आपका धन्यवाद। बता दें, उनका इस्तीफा ऐसे समय पर सामने आया है, जब भाजपा की लोकसभा उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी होने वाली है।