महाकाल नगरी उज्जैन, बाबा केदारनाथ और स्वामी बदरीनारायण की यात्रा के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री वहां योगी सरकार के भव्यतम दीपोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे।
नई दिल्ली: महाकाल नगरी उज्जैन, बाबा केदारनाथ और स्वामी बदरीनारायण की यात्रा के बाद आज पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या जाने वाले हैं। प्रधानमंत्री वहां योगी सरकार के भव्यतम दीपोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और श्रीराम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री भी शमिल रहेंगे।
बताया जा रहा है कि इस मौके पर देश के कई दिग्गज नेता भी शामिल रहेंगे। पूरे आयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के राज्याभिषेक में भी शामिल होंगे। इसके बाद सरयू नदी के किनारे आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिसके बाद वो ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी का भी नजारा देखेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री पीएम मोदी करीब ढाई घंटा अयोध्या में रहेंगे। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।