प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिका गई हैं, तब से देश में उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. सेलेब्रिटी पार्टियों और फेस्टिवल्स में प्रियंका (Priyanka) की गैरमौजूदगी से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा है. हाल ही में एक्टर ने कई सालों में पहली बार और अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार भारत में होली मनाई.
Priyanka Chopra pic:: प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अमेरिका गई हैं, तब से देश में उनके फैंस उन्हें मिस कर रहे हैं. सेलेब्रिटी पार्टियों और फेस्टिवल्स में प्रियंका (Priyanka) की गैरमौजूदगी से उनके फैंस को काफी दुख पहुंचा है. हाल ही में एक्टर ने कई सालों में पहली बार और अपनी बेटी के जन्म के बाद पहली बार भारत में होली मनाई.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ दिन पहले, वह ईशा अंबानी (Isha Ambani) की होली पार्टी में शामिल होने के लिए अपनी बेटी मारुति मैरी चोपड़ा जोनास (Maruti Mary Chopra Jonas) के साथ मुंबई गए थे.
बाद में, अभिनेता के पति, गायक निक जोनास, अपनी पत्नी और बेटी के साथ शामिल हुए. अपने पति और बेटी के साथ अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने से लेकर अपने परिवार के साथ होली मनाने से लेकर मनारा चोपड़ा के जन्मदिन समारोह में सुर्खियां बटोरने तक, प्रियंका चोपड़ा सुर्खियों में रही हैं.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Priyanka Chopra ने पैपराजी के सामने छुपाया लाड़ली मालती का फेस, फैंस बोले- सबने देखा है
अब ये एक्टर अमेरिका लौट आया है. प्रियंका अपनी बेटी को गोद में उठाए नजर आईं. 30 मार्च की रात प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को उनके पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट (Spot at Mumbai Airport) किया गया.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
पढ़ें :- Siddharth-Neelam Wedding: लंबा घूंघट ओढ़कर स्टेज पर पहुंची सिद्धार्थ की दुल्हन, भाभी का स्वागत करतीदिखे प्रियंका-निक
एक्ट्रेस अपनी प्यारी दो साल की मालती को सीने से लगाए नजर आईं. वहीं, हैंडसम निक को भी अपनी बेटी के खिलौने पकड़े हुए और गले में एक बैग पहने हुए देखा गया क्योंकि वह उस महिला की देखभाल कर रहे थे जिससे वह प्यार करते हैं.