1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. पर्पल कलर की बिकनी पहन पूल में एजॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की भाभी, शेयर की हनीमून की खूबसूरत फोटोज

पर्पल कलर की बिकनी पहन पूल में एजॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा की भाभी, शेयर की हनीमून की खूबसूरत फोटोज

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय शादी के बाद मालदीव में अपना हनीमून मना रहे है। उन्होंने हाल ही में अपने हनीमून की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में कपल वेकेशन एंजॉय करता नजर आ रहा है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और नीलम उपाध्याय शादी के बाद मालदीव में अपना हनीमून मना रहे है। उन्होंने हाल ही में अपने हनीमून की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में कपल वेकेशन एंजॉय करता नजर आ रहा है।

पढ़ें :- इमरान मसूद ने हुमायूं कबीर जाहिल और वाहियात आदमी बताया, ममता बनर्जी से पूछा कि क्यों नहीं कर रहीं वो इसके खिलाफ कार्रवाई?

Priyanka Chopra's sister-in-law was seen enjoying in the pool wearing a purple bikini

फोटोज में नीलम मालदीव के माहौल का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। वे कभी धूप में पोज देती दिखीं तो कभी रात में ब्रिज पर खोईं नजर आईं। एक फोटो में एक्ट्रेस गले में पर्पल कलर की बिकिनी पहने पूल में एंजॉय करती भी नजर आ रही है।

Priyanka Chopra's sister-in-law was seen enjoying in the pool wearing a purple bikini

वाटरटाइट गॉगल्स लगाए नीलम खूब पोज देते हुए भी नजर आईं। नीलम ने अपनी कुछ मिरर सेल्फी भी शेयर की हैं।

पढ़ें :- Tech News: देश में साइबर सुरक्षा को मजबूती देगा TNV सिस्टम सर्टिफिकेशन

Priyanka Chopra's sister-in-law was seen enjoying in the pool wearing a purple bikini

इस दौरान कभी वे जिम फिट में दिखीं तो कभी मस्टर्ड बिकिनी पहने नजर आईं।नीलम ने अपने बेडरूम की भी झलक दिखाई। एक फोटो में वे ग्रे कलर का आउटफिट पहने अपने बेड पर लेटी हुई आराम करती दिखाई दीं। नीलम ने अपने पति सिद्धार्थ चोपड़ा के साथ भी अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं।

Priyanka Chopra's sister-in-law was seen enjoying in the pool wearing a purple bikini

कपल समुंदर किनारे कैंडल लाइट डिनर एंजॉय करता नजर आया। एक और तस्वीर में नीलम बड़ा-सा बैग लिए सिद्धार्थ के साथ पोज करती नजर आईं.पूल में तैरते खाने की फोटो को नीलम ने कैप्शन दिया- ‘फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के बिना मालदीव क्या है?’

Priyanka Chopra's sister-in-law was seen enjoying in the pool wearing a purple bikini

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला, कहा- संविधान को लेकर कोई पक्ष या विपक्ष नहीं होना चाहिए

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...