1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Pune Pitch Report: पुणे में कुछ खास नहीं भारत का रिकॉर्ड, जानिए गेंदबाज और बल्लेबाजों में किसका रहता है दबदबा

Pune Pitch Report: पुणे में कुछ खास नहीं भारत का रिकॉर्ड, जानिए गेंदबाज और बल्लेबाजों में किसका रहता है दबदबा

Pune Pitch Report:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आज गुरुवार को भारत अपना चौथा मैच खेलने वाला है। इस मैच में भारत की बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले पुणे में भारत के रिकॉर्ड और पिच पर नजर डाल लेते हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Pune Pitch Report:आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आज गुरुवार को भारत अपना चौथा मैच खेलने वाला है। इस मैच में भारत की बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच दोपहर बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में खेला जाएगा। इससे पहले पुणे में भारत के रिकॉर्ड और पिच पर नजर डाल लेते हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS 1st T20I: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा पहला टी-20 मुकाबला, जानें कहां और कब देख पाएंगे लाइव मैच

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि 3 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं, भारत ने इस मैदान पर कुल सात मैच खेले हैं, जिसमें उसे 4 मैच में जीत हासिल हुई। जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पुणे में भारत ने दो बार पहले बल्लेबाजी करते और दो बार स्कोर डिफेंड करते हुए जीता है। वहीं, बांग्लादेश ने इस मैदान पर अब तक कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।

पुणे में पिच का मिजाज 

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए आदर्श मानी जाती है। इस स्टेडियम पर अभी तक खेले गए 7 वनडे मैचों में टीमों ने 8 बार 300 से ज्यादा रन बनाए हैं। यहां वनडे मुकाबले में एक बार भी 225 से कम रन नहीं बने हैं। इस मैदान पहली पारी का औसत स्कोर 307 और दूसरी पारी का 281 रन रहा है। ऐसे में भारत बनाम बांग्लादेश मैच में बल्लेबाजों का दबदबा रहने वाला है, यहां गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहने वाला है।

पुणे में मौसम का हाल

पढ़ें :- World Cup 2023 : 'शमी को प्लीज अरेस्ट मत करना!' दिल्ली पुलिस की गुगली पर मुंबई पुलिस ने मारा जबरदस्त शॉट

AccuWeather की रिपोर्ट मुताबिक 19 अक्टूबर को पुणे में बारिश की दूर दूर तक कोई संभावना नहीं है। गुरुवार को यहां बारिश की संभावनाएं 3 प्रतिशत है, जो न के बराबर ही है। दिन के दौरान तापमान अधिकतम 30 के बीच रहेगा और सूर्यास्त के बाद मौसम सुहावना हो जाएगा। हालांकि अरब सागर में एक चक्रवात बनने की संभावना दिख रही है। इसका नाम तेज रखा गया है। इसी चक्रवात की वजह से पुणे का मौसम बदला है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...