HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. QS Asia Ranking 2025 : एशिया की टॉप 100 संस्थानों में भारत के छह संस्थान, साउथ एशिया रैंकिंग में IIT दिल्ली ने पहली रैंक, देखें लिस्ट

QS Asia Ranking 2025 : एशिया की टॉप 100 संस्थानों में भारत के छह संस्थान, साउथ एशिया रैंकिंग में IIT दिल्ली ने पहली रैंक, देखें लिस्ट

QS Asia University Ranking 2025 : देश-दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  रैंकिंग (Top Universities Ranking) जारी करने वाली क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वेबसाइट ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 की लिस्ट जारी की है। QS के तरफ से जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University Ranking) में 984 यूनिवर्सिटीज में भारत के कुल 22 संस्थान शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

QS Asia University Ranking 2025 : देश-दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज  रैंकिंग (Top Universities Ranking) जारी करने वाली क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) वेबसाइट ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग: एशिया 2025 की लिस्ट जारी की है। QS के तरफ से जारी एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University Ranking) में 984 यूनिवर्सिटीज में भारत के कुल 22 संस्थान शामिल हैं। एशिया की टॉप 100 संस्थानों में भारत के छह संस्थानों ने जगह बनाई है। साउथ एशिया रैंकिंग (South Asia Ranking) में IIT बॉम्बे को पीछे छोड़ते हुए IIT दिल्ली ने पहली रैंक हासिल की है।

पढ़ें :- मैं नौकरियों, व्यापार, नवाचार और प्रतिस्पर्धा का समर्थक हूं, मैं सिर्फ विरोधी हूं एकाधिकार का : राहुल गांधी

पूरे एशिया में भारत की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IITD) ने 44वां स्थान हासिल किया है। इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IITB) 48वें स्थान पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) 56वें ​​स्थान पर, सूची में शामिल होने वाले देश के टॉप 3 विश्वविद्यालय हैं।

यहां देखें लिस्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD) – रैंक 44

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IITB) – रैंक 48

पढ़ें :- Nepal Autumn Mountaineering Season : नेपाल में 1,270 पर्वतारोहियों को 45 चोटियों पर चढ़ने की अनुमति मिली

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IITM) – रैंक 56

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT-KGP) – रैंक 60

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज बेंगलुरु(IISc) – रैंक 62

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IITK) – रैंक 67

एशिया की टॉप 20 यूनिर्सिटीज 2025 रैंकिंग लिस्ट

पढ़ें :- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- देश के प्रत्येक हिंदू को माला व भाला साथ रखना चाहिए,हमें अपनी संस्कृति, परिवार की करना है रक्षा

6वें स्थान पर पाकिस्तान का ये संस्थान

दक्षिणी एशियाई कैटेगरी में भारत और पाकिस्तान के विश्वविद्यालय शामिल हैं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IITD) ने 308 विश्वविद्यालयों में टॉप रैंक हासिल की है। दक्षिण एशियाई श्रेणी में टॉप 10 विश्वविद्यालयों में 7 भारतीय विश्वविद्यालय शामिल हैं। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NUST) इस्लामाबाद ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IITK) के साथ दक्षिण एशियाई श्रेणी में 6वां स्थान शेयर किया है।

बता दें कि क्यूएस यूनिवर्सिटी रैंकिंग विश्वविद्यालयों की यह रैंकिंग इंटरनेशनल फैकल्टी, पीएचडी वाले कर्मचारी, फैकल्ट और स्टूडेंट्स का रेशो, इनबाउंड एक्सचेंज, शैक्षणिक प्रतिष्ठा, प्रति पेपर उद्धरण, प्रति संकाय पेपर, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, इंटरनेशनल स्टूडेंट्स, आउटबाउंड एक्सचेंज और नियोक्ता प्रतिष्ठा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...