HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RaeBareli News: डंपर ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोगो की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर घायल

RaeBareli News: डंपर ने ऑटो रिक्शा में मारी टक्कर, चार लोगो की दर्दनाक मौत, सात लोग गंभीर घायल

यूपी के रायबरेली में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां सोमवार को एक डंपर और ऑटो रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सात लोग बुरी तरह से घायल है। वहीं आमने सामने हुई इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोगो के शव इधर उधर बिखरे थे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां सोमवार को एक डंपर और ऑटो रिक्शा में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में चार लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सात लोग बुरी तरह से घायल है। वहीं आमने सामने हुई इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और लोगो के शव इधर उधर बिखरे थे। इस खौफनाक मंजर को जिस किसी ने भी देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए।

पढ़ें :- Lucknow News: तेज रफ्तार अर्टिगा सड़क के किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, दो लोगो की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑटो रिक्शा लालगंज से यात्रियों को लेकर रायबरेली सिटी जा रही था। जैसे ही वह बरस गांव के पास पहुंचा, एक डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी और ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने ऑटो रिक्शा में फंसे लोगो को बाहर निकाला। हादसे में चार लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक रजनीश शर्मा और निगम के रुप में हुई है। दो अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है।

संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा में सवार सात अन्य लोगो भी गंभीर घायल है। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Accident: संभल में वैन ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...