HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Raebareli : पूर्व बाहुबली विधायक के भाई समेत दो ने कोर्ट में किया सरेंडर, 33 साल पुराने मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

Raebareli : पूर्व बाहुबली विधायक के भाई समेत दो ने कोर्ट में किया सरेंडर, 33 साल पुराने मामले में जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

यूपी के रायबरेली जिले करीब 33 साल पुराने हत्या मामले में पूर्व बाहुबली विधायक स्व. अखिलेश सिंह (Former Bahubali MLA Late Akhilesh Singh) के भाई समेत दो लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट (CJM Court)में आत्मसमर्पण किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

रायबरेली। यूपी के रायबरेली जिले करीब 33 साल पुराने हत्या मामले में पूर्व बाहुबली विधायक स्व. अखिलेश सिंह (Former Bahubali MLA Late Akhilesh Singh) के भाई समेत दो लोगों ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। दोनों आरोपियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित सीजेएम कोर्ट (CJM Court)में आत्मसमर्पण किया। सीजेएम (CJM) ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा (Judicial Custody) में लेकर जेल भेज दिया।

पढ़ें :- Delhi Liquor Scam : सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 3 सितंबर तक बढ़ी

साल 1991 में शहर के खोया मंडी के पास इकबाल रजा की हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में महराजगंज कोतवाली क्षेत्र (Maharajganj Kotwali) के लालूपुर चौहान निवासी व बाहुबली विधायक स्व. अखिलेश सिंह के भाई कमलेश सिंह एवं पूरे गोसाईं मजरे आदमपुर निवासी व पूर्व ब्लाक प्रमुख भगौती सिंह (Former block pramukh Bhagwati Singh) भी वांछित थे।

कोर्ट से गैर जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) व धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई हुई। इस पर दोनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। साथ ही कोर्ट ने आरोपियों के प्रार्थना पत्र पर दोनों को समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कारागार के अधीक्षक को दिया है। इस दौरान दीवानी कचहरी परिसर में गहमागहमी रही।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...